ED summons Robert Vadra: हरियाणा लैंड स्कैम से जुड़े मामले में ED ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया है.
ED summons Robert Vadra: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को हरियाणा लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में दूसरी बार ED ने तलब किया था जिसके लिए आज वह पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. इसके पहले उन्हें 8 अप्रैल को पूछताछ के लिए तलब किया गया था. हालांकि वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे. आज ईडी ऑफिस पहुंचे वाड्रा ने कहा कि जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे. मैं हमेशा सारे सवालों के जवाब देता हूं और आगे भी देता रहूंगा.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला साल 2018 का है. सुरेंद्र शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ 1 सितंबर, 2018 को शिकायत दर्ज करवाया था. इसके तहत रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज नाम की कंपनी से गुड़गांव के शिकोहपुर इलाके में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी. कुछ टाइम के बाद वाड्रा की कंपनी ने उस जमीन को डीएलएफ रियल एस्टेट कंपनी को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया थी. ईडी को इस बात का शक है कि यह सौदा काले धन को सफेद बनाने के लिए किया गया है.
VIDEO | The Enforcement Directorate has summoned businessman Robert Vadra for questioning in a land deal-linked money laundering case. The probe against Vadra is linked to a land deal in Haryana's Shikohpur.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 15, 2025
Here's what Robert Vadra said outside the ED office, "23,000 document… pic.twitter.com/siGKwZeMo7
रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप
गौरतलब है कि हरियाणा लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उसने दूसरे लोगों के साथ मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. इस मामले में IPC की धारा 420, 120, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, बाद में इस मामले में IPC की धारा के तहत 423 के नए आरोप जोड़े गए थे.
क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा
ईडी के दफ्तर की ओर जाते समय उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि ये लोग हमेशा मुझे दबाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब मैं जनता के लिए आवाज उठाता हूं, ये लोग मुझे रोकने का पूरा प्रयास करते हैं. इस मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है. मैं हर सवाल का जवाब देता हूं और आगे भी देता रहूंगा.
यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा ने NIA से की इन चीजों की मांग, पूछताछ में हुआ खुलासा; कड़ी सुरक्षा में आरोपी