हिमाचल प्रदेश में मंडी को कुल्लू जिले से जोड़ने वाला पुल शनिवार को ढह गया, जिससे दोनों जिलों का संपर्क टूटने के साथ ही आवागमन भी बाधित हो गया है. इस दौरान पुल से गुजर रहा ट्रक नदी में जा गिरा.
Shimla: हिमाचल प्रदेश में मंडी को कुल्लू जिले से जोड़ने वाला पुल शनिवार को ढह गया, जिससे दोनों जिलों का संपर्क टूटने के साथ ही आवागमन भी बाधित हो गया है. इस दौरान पुल से गुजर रहा ट्रक नदी में जा गिरा. स्थानीय लोगों ने चालक को नदी से बाहर निकाल लिया. चालक को चोटें आई हैं. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर पुल के नजदीक जाने पर लगाई रोक
प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर लोगों को पुल के नजदीक न जाने की सलाह दी है.प्रशासन ने कहा कि जल्द ही पुल का निर्माण कराकर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा.पुल टूटने से हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है. यह पुल मंडी को कुल्लू जिले से जोड़ता था. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कुल्लू जिले के बंजार में हुई. यह पुल 1980 में बनाया गया था. जिस समय पुल टूटा, उस दौरान पुल से गुजर रहा एक ट्रक नदी में गिर गया, जिससे चालक को चोटें आईं. सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची.
घटनास्थल के आसपास पुलिस बल तैनात
अधिकारियों ने बताया कि घायल चालक को पास के अस्पताल ले जाया गया और वहां उसका इलाज चल रहा है.चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. अस्पताल में चालक के इलाज के लिए प्रशासन की तरफ से बेहतर इंतजाम किए गए हैं. कुल्लू के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) तोरुल एस रवनीश ने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है. काफी मजदूरों को लगाकर पुल की मरम्मत का काम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक मार्गों की पहचान करने और जल्द से जल्द हल्के वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
यह पुल औट बंजार आनी व लूहरी रामपुर को राष्ट्रीय राजमार्ग से भी जोड़ता था. बताया जाता है कि इस पुल से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता था. जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि पुल के टूटने के कारणों की जांच की जाएगी. उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो और आवागमन सुचारु हो सके. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. मालूम हो कि मंडी जिला व्यापारिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. पुल टूटने से व्यापारियों का माल भी दूसरे जिलों में नहीं जा पा रहा है.जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी तेज आंधी का कहर, कई जगह उखड़े खंबे, टूटे पेड़