Home RegionalBihar बिहार में आकाशीय बिजली का कहरः 21 लोगों की मौत, 11 गंभीर झुलसे, परिजनों को मिलेंगे चार -चार लाख

बिहार में आकाशीय बिजली का कहरः 21 लोगों की मौत, 11 गंभीर झुलसे, परिजनों को मिलेंगे चार -चार लाख

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Lighting

बिहार में बुधवार को आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग झुलस गए.

Patna: बिहार में बुधवार को आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग झुलस गए. सभी झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की है. उधर, मुजफ्फरपुर में गुरुवार सुबह आई आंधी के कारण एक घर पर पीपल का पेड़ गिर गया. जिससे एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई. घटना जिले के पारू थाना क्षेत्र के कोरिया खास गांव की है.

मृतक की पहचान स्व भोला सहनी के पुत्र भीम सहनी (60) के रूप में हुई है. इस संबंध में पारु थाना के प्रभारी मोनू कुमार ने बताया कि पेड़ गिरने से एक की मौत हुई है. बिहार में बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 21 लोगों की मौत हो गई. इनमें सबसे ज्यादा बेगूसराय जिले में पांच लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मधुबनी, दरभंगा और अररिया में मौत हुई. बेगूसराय जिले के बलिया, साहेबपुर कमाल, मुफस्सिल, भगवानपुर और मटिहानी थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हुई है और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

खेत से भूसा लेकर आते समय दंपती पर वज्रपात, पति की मौत, पत्नी झुलसी

बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में बिरल पासवान (50) की मौत हो गई है, जबकि उनकी पत्नी जितन देवी गंभीर रूप से झुलस गई हैं. यह दंपती खेत से भूसा लेकर आ रहा था, तभी अचानक आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आ गए. दूसरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मोहनपुर ढाब बहियार में हुई, जहां महादलित टोला नवटोलिया की रहने वाली इंदिरा देवी (60) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं. जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोला बहियार में सूजा गांव निवासी पंकज महतो (45) पर खेत से लौटते समय अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. चौथी घटना मटिहानी के सिंहमा गांव में हुई, जहां सिंहमा गांव के वार्ड-4 निवासी जनार्दन महतो (80) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. पांचवीं घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव में अंशु कुमारी (13) पुत्री रामकुमार सदा की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. उसके साथ की तीन अन्य महिलाएं और बच्चियां संजू देवी, आंचल कुमारी और मुस्कान कुमारी गंभीर रूप से झुलस गईं.

अलपुरा गांव में वज्रपात से पिता-पुत्री की गई जान

मधुबनी जिले में झंझारपुर थाना क्षेत्र के पिपरौलिया निवासी रमन कुमार महतो की पत्नी दुर्गा देवी (47) बारिश में अपने उपले को ढकने के लिए गई थी, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई. दूसरी घटना अंधराठाढ़ी प्रखंड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ननौर पंचायत के अलपुरा गांव में हुई. गेहूं के बोझ को पॉलिथीन से ढकने के लिए पिता-पुत्री खेत गए थे. उनके साथ उनका पुत्र भी था. तभी अचानक वज्रपात की चपेट में आने से पिता-पुत्री की वहीं पर मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र बाल-बाल बच गया.

रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र में बुधवार को आकाशीय बिजली से दो की मौत हो गई. लदहो पंचायत के कटैया गांव निवासी जवाहर चौपाल (68) सुबह आठ बजे अपने खेत में गेहूं की थ्रेसरिंग के लिए गए थे. इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जिले की दूसरी घटना रोहार -महमूदा पंचायत के महमूदा गांव में हुई. अजीत यादव के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से घर में बैठे उनके 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की मौत हो गई. इसके अलावा वज्रपात से परवाहा निवासी मोहम्मइ शब्बीर (50) की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः चीनः नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 20 बुजुर्गों की मौत, नर्सिंग होम प्रभारी गिरफ्तार, 19 गंभीर झुलसे, भर्ती

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00