Box Office Collection: सिनेमा प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है कि इस महीने उन्हें सनी देओल की ‘जाट’ से लेकर राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ तक बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेगी.
Box Office Collection: सिनेमाप्रेंमियों के लिए अप्रैल और मई के महीना बेहद खास होने वाला है. एक के बाद एक कई फिल्में थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है. सनी पाजी की फिल्म ‘जाट’ से लेकर राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की ओपनिंग करने वाली है.
‘जाट’

सनी देओल एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. ‘गदर 2’ के बाद उनकी फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को यानी आज सिनेंमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है और इसमें रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपए की ओपनिंग करेंगी.
‘केसरी 2’

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ भी बहुत जल्द रीलिज होने वाली है. गुड फ्राइडे के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी ‘केसरी 2’ की बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन हो सकती है. ये फिल्म देशभक्ति से भरपूर है.
‘द भूतनी’

फिल्म ‘द भूतनी’ के जरिए काफी समय के बाद पर्दे पर वापसी कर रही है. इस मूवी को 18 अप्रैल को ‘केसरी 2’ के साथ सिनेमाघरों में उतारा जाएगा. माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपए से खाता खोल सकती है.
‘रेड 2’

अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ भी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म को 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं, साल 2018 में आई ‘रेड’ की सीक्वल है.रिपोर्ट की मानें तो ये फिल्म केसरी 2, द भूतनी और जाट से भी ज्यादा की ओपनिंग करेगी. फिल्म पहले दिन 13 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. .
‘भूल चूक माफ’

बॉलीवुड के अभिनेता राजकुमार राव की भी फिल्म इस लिस्ट में शामिल है. आपको बता दें कि ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को थिएटर्स में आने वाली है. फिल्म में एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी हैं. इस दौरान वह उनके साथ रोमांस करते नजर आएंगे. ऐसा माना जो रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है.
यह भी पढ़ें: मिलिए राजेश खन्ना की नातिन Naomika Saran से, जिनकी खूबसूरती की हो रही है हर तरफ चर्चा