Bihar Congress: अगर यह शर्तें सख्ती से लागू हुईं तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता समेत 19 में से कोई भी मौजूदा विधायक टिकट पाने की योग्यता नहीं रखता.
Bihar Congress: बिहार में इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने प्रत्याशियों के लिए एक अनोखी और कड़ी शर्त तय कर दी है. अब पार्टी टिकट उन्हीं को मिलेगा, जिनकी सोशल मीडिया पर मजबूत मौजूदगी होगी. यह फैसला बिहार कांग्रेस के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर रहा है, क्योंकि मौजूदा 19 विधायकों में से अधिकांश इस पैमाने पर खरे नहीं उतरते.
तीन प्लेटफॉर्म, अलग-अलग लक्ष्य
पार्टी के निर्देश के अनुसार, विधानसभा टिकट का दावा तभी स्वीकार होगा जब फेसबुक पर कम से कम 1.30 लाख, एक्स पर 50 हजार और इंस्टाग्राम पर न्यूनतम 30 हजार फॉलोअर्स हों. यही शर्तें जिला कमेटी के सदस्य बनने के लिए भी लागू होंगी.
19 विधायक भी पड़ सकते हैं बाहर
अगर यह शर्तें सख्ती से लागू हुईं तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता समेत 19 में से कोई भी मौजूदा विधायक टिकट पाने की योग्यता नहीं रखता. यह फरमान कांग्रेस के सेंट्रल वार रूम के चेयरमैन और पूर्व आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल ने 7 अप्रैल को पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित बैठक में दिया. इस दौरान उन्होंने फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके भी बताए और किसी भी तरह की दिक्कत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया.
कन्हैया कुमार सबसे आगे, बाकियों की हालत खराब
बिहार कांग्रेस के सोशल मीडिया विश्लेषण की बात करें तो कुछ ही नेता इस मानक पर खरे उतरते हैं. कन्हैया कुमार एक्स पर 44 लाख और फेसबुक पर 14 लाख फॉलोअर्स के साथ सबसे आगे हैं, लेकिन वे विधायक नहीं हैं. पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के फेसबुक पर 3.71 लाख और एक्स पर 27.2 हजार फॉलोअर्स हैं.
प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं की स्थिति
नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के फेसबुक पर 1.34 लाख फॉलोअर्स हैं, लेकिन एक्स पर सिर्फ 4,530. अजीत शर्मा के फेसबुक पर 24 हजार और एक्स पर 8,126 फॉलोअर्स हैं. विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान को फेसबुक पर 13 हजार और एक्स पर मात्र 8,634 लोग फॉलो करते हैं.
पार्टी का आधिकारिक हैंडल भी कमजोर
पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स भी इस चुनौती में पीछे हैं. फेसबुक पर बिहार कांग्रेस को सिर्फ 2.49 लाख और एक्स पर 1.58 लाख फॉलोअर्स ही मिले हैं.
ये भी पढ़ें..मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, पुलिस पर भी किया हमला