Zaheer Khan News : जहीर खान और सागरिका घाटगे की शादी के आठ साल बाद नन्हा मेहमान घर पर आ गया है. इस मासूम की एक झलक खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
Zaheer Khan News : विश्व की पॉपुलर लीग आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के घर पर खुशखबरी आई है. जहीर खान (Zaheer Khan) और सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) ने अपने नए मेहमान का स्वागत घर में किया है और एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है जिसमें उनके बेटे की एक झलक दिखाई दे रही है. इस दौरान कपल ने अपने बेटे का नाम भी रख दिया है और जहीर खान की इस पोस्ट में फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं और नये मेहमान पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

नये मेहमान पर लुटाया प्यार
एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने इंस्टाग्राम पर जहीर खान को टैग करते हुए अपने बेटे की तस्वीर के शेयर किया है. ब्लैक-व्हाइट तस्वीर में सागरिका, जहिर और उनका बेटा दिखाई दे रहा है. वहीं, दूसरी फोटो में बेबी और माता-पिता का हाथ दिखाई दे रहा है. इन दोनों फोटो शेयर करते हुए सागरिका ने कैप्शन में लिखा कि प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बेटे ‘फतेहसिंह खान’ (Fatehsingh Khan) का स्वागत करते हैं. इसी बीच फैंस के अलावा क्रिकेट जगत से भी कपल को जमकर बधाईयां मिल रही है. इसी बीच मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल पेज से भी बधाई दी गई और उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा कि बहुत सारी शुभकामनाएं… जहीर खान और सागरिका. वहीं, अंगद बेदी ने पोस्ट में कमेंट करके लिखा कि ‘वाहेगुरु’, हरभजन सिंह ने लिखा कि आप दोनों को बधाई, वाहेगुरु मेहर करें.

8 साल पहले हुई थी दोनों की शादी
आपको बताते चलें कि सागरिका घाटगे और जहीर खान ने आपसी सहमति के बाद शादी कर ली थी. उन्होंने अपने रिलेशन का खुलासा नहीं किया था, लेकिन जब युवराज सिंह और हेजल कीच ने शादी की तो उसके बाद जहीर खान ने सागरिका के साथ साल 2017 में शादी कर ली. अंगद बेदी ने इस शादी में को संपन्न करने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, शादी काफी प्राईवेट हुई थी लेकिन बाद में दोनों ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देकर लोगों के बीच में इसका खुलासा कर दिया था. अब शादी के आठ साल बाद दोनों पैरेंट्स बन गए हैं और इसके साथ ही दोनों की फैमिली पूरी हो गई है. बता दें कि सागरिका हिंदुइज्म को फॉलो करती हैं और जहीर खान इस्लाम में विश्वास करते हैं लेकिन दोनों ने कभी भी धर्म को बीच में नहीं आने दिया. दोनों पब्लिक फिगर ईद और दीवाली सेलेब्रेट करते हैं.

यह भी पढ़ें- Rishabh Pant ने लगाया अर्धशतक तो रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने मनाई खुशी, लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी; देखें वायरल तस्वीरें