Ritika Sajdeh News : रोहित शर्मा क्रिकेट की दुनिया में एक जाना-माना नाम है और उन्होंने इस खेल से करोड़ों की संपत्ति बनाई है. जबकि उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी एक पॉपुलर बिजनेस वुमेन हैं.
Ritika Sajdeh News : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों ज्यादा खास फॉर्म में नहीं चल रहे हैं लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई ऐसी पारियां खेली हैं जहां अकेले ही मुकाबला जीता दिया. इसी बीच हम आपको कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के बारे में बताएंगे, जो भारत के हर मैच में ग्राउंड पर नजर आ जाती हैं. ऐसे में लोगों के मन में अक्सर एक सवाल चलता रहता है कि वह क्या करती हैं? हाउस वाइफ या फिर उनका कोई अपना बिजनेस है जिससे इनकम अर्न करती हैं. इसके अलावा वह अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी चर्चाओं में रहती हैं और यही वजह है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.9 मिलियन फॉलोअर्स भी हैं.
एक-दो साल डेट करने के बाद की शादी
रितिका सजदेह और रोहित शर्मा 15 दिसंबर, 2015 को एक-दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए थे और उसके बाद से दोनों अपनी लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया था और इसके बाद रोहित-रितिका ने शादी करने का फैसला किया.

नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा से शादी करनेसे पहले रितिका बॉलीवुड और क्रिकेट के गलियारों में काफी फैमस थीं और उस वक्त वह काफी दिग्गजों की मैनेजर रह चुकी थीं. यहां तक कि रोहित शर्मा के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी उनके क्लाइंट्स लिस्ट में शामिल थे. वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रितिका सजदेह की नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये है.

कोहली को टॉप पर पहुंचाया
रोहित शर्मा एक तरफ दुनिया भर के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हैं तो दूसरी ओर उनकी पत्नी रितिका मैनेजमेंट की दुनिया में काफी सफलता पाई है. वहीं, सजदेह ने मैनेजमेंट फर्म कॉर्नरस्टोन से जुड़कर विराट कोहली के लिए एंडोर्समेंट डील हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

कई ब्रांड के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट
रितिका सजदेह ने कोहली को एंडोर्समेंट की दुनिया में टॉप पर पहुंचाने में काफी अहम योगदान दिया है. रितिका और उनके भाई ने टिसॉट, ऑडी, पेप्सी और एडिडास प्रसिद्ध ब्रांड के कॉन्ट्रैक्ट किए हैं.

क्लाइंट्स की लिस्ट में कई बड़े सितारे शामिल
साल 2020 में रितिका-बंटी की कंपनी ने अपनी कंपनी में डायवर्सिटी लाने के लिए धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी (DCA) के साथ एक समझौता किया जिसके तहत उन्होंने एंटरटेन की दुनिया में कदम रखा. उनकी क्लाइंट्स लिस्ट में विजय देवरकोंडा, सारा अली खान, वरुण धवन और जान्हवी कपूर समेत कई बड़े एक्टर-एक्ट्रेस शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Test Cricket में जिन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा शतक, दुनिया में छोड़ी अनोखी छाप; जानें-कौन हैं लिस्ट में शामिल