Rohit Sharma Son’s Ahaan : मुंबई इंडियंस की जीत के अलावा रोहित शर्मा ने फैंस को एक और खुशी दी है. रोहित शर्मा और पत्नी रितिका के साथ उनके बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Rohit Sharma Son’s Ahaan : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और उनका बल्ले से इस सीजन में ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रॉफी के दौरान भी उन्होंने फाइनल के अलावा पूरे सीजन में ज्यादा कुछ खास पारियां नहीं खेली थी. लेकिन उनकी कप्तान की तारीफ पूरी दुनिया में होती है और उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 12 साल बाद खिताब जीतवाने में मदद की. इसी तरह का जादू उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी किया. हालांकि, उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकल पाए लेकिन उन्होंने अपनी रणनीति से मैच जीताने में मुंबई इंडियंस को काफी प्रोत्साहित किया.
एयरपोर्ट पर नजर आया पूरा परिवार
मुंबई इंडियंस की जीत के अलावा रोहित शर्मा ने फैंस को एक और खुशी दी है. रोहित शर्मा और पत्नी रितिका के साथ उनके बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रही है. वहीं, फैंस भी रोहित-रितिका के बेटे अहान पर काफी प्यार लुटा रहे हैं. आपको बताते चलें कि हिटमैन अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे. इस दौरान समायरा अपने पिता रोहित का हाथ पकड़ी नजर आईं और अहान अपनी मां रितिका की गोद में स्पॉट किया गया. रोहित शर्मा के बेटे की तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और बेटे के जन्म के बाद पहली बार उसकी तस्वीरें सार्वजनिक हुई हैं.

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya की एक्स वाइफ Natasha Stankovic क्या में वेब सीरीज में करेगी एंट्री? रैंप शो के दौरान बताया प्लान
लोग बोले- रोहित की तरह बेटा भी लड्डू
सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट करके बता रहे हैं कि अहान एक दम रोहित शर्मा की कॉपी है. एक यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि बेटा अपने पापा रोहित की तरह काफी क्यूट है. वहीं, एक फैन ने लिखा कि एक दम लड्डू की तरह है और दूसरे ने लिखा कि अकाय की तरह कॉम्पिटिटर एक्सपोज हो गया. आपको मालूम हो कि रोहित शर्मा के बेटे अहान का जन्म 15 नवंबर, 2024 में हुआ था और उसके बाद यह फैमिली लगभग पूरी हो गई है. वहीं, रोहित और रितिका ने अपने बेटे का नाम अहान रखा है और यह नाम संस्कृत से लिया गया है जिसका मतलब होता है कि जागृत करना.

यह भी पढ़ें- Rishabh Pant ने लगाया अर्धशतक तो गर्लफ्रेंड ने मनाई खुशी, लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी; देखें वायरल तस्वीरें