Business News: इन पांचों बिज़नेसमैन की कहानी हमें सिखाती है कि सिर्फ नौकरी करना ही विकल्प नहीं है. अगर आपके पास विज़न, साहस और धैर्य है, तो आप खुद का रास्ता बना सकते हैं- और वो रास्ता आपको अरबों की ऊँचाई तक भी पहुंचा सकता है. उन्होंने जॉब छोड़ी, रिस्क लिया और अपने आइडिया पर भरोसा किया- नतीजा यह हुआ कि आज उनकी पहचान सिर्फ नाम नहीं, एक ब्रांड बन चुकी है.
Business News: अगर आपके पास विज़न, साहस और धैर्य है, तो आप खुद का रास्ता बना सकते हैं — और वो रास्ता आपको अरबों की ऊंचाई तक भी पहुंचा सकता है. उन्होंने जॉब छोड़ी, रिस्क लिया और अपने आइडिया पर भरोसा किया — नतीजा यह हुआ कि आज उनकी पहचान सिर्फ नाम नहीं, एक ब्रांड बन चुकी है. इन पांचों बिज़नेसमैन की कहानी हमें सिखाती है कि सिर्फ नौकरी करना ही विकल्प नहीं है.
बिन्नी बंसल – अमेज़न की नौकरी छोड़ी, बना दी फ्लिपकार्ट
पूर्व नौकरी: Amazon में सॉफ्टवेयर इंजीनियर
अब: Flipkart के को-फाउंडर और भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप्स में से एक के पीछे की ताकत

बिन्नी बंसल ने अमेज़न की सुरक्षित नौकरी को छोड़ कर 2007 में सचिन बंसल के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट शुरू किया. गेराज में शुरू हुआ ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आगे चलकर वॉलमार्ट द्वारा $16 बिलियन में अधिग्रहित किया गया.
भावेश अग्रवाल – माइक्रोसॉफ्ट को अलविदा, ओला कैब बनाई
पूर्व नौकरी: Microsoft में रिसर्च इंजीनियर
अब: Ola के फाउंडर और CEO

भावेश ने माइक्रोसॉफ्ट की अच्छी-खासी नौकरी को छोड़कर 2010 में ओला की शुरुआत की. शुरुआती दौर में चुनौतियों के बावजूद आज ओला भारत की अग्रणी राइड-हेलिंग कंपनी बन चुकी है, जिसकी वैल्यूएशन $7 बिलियन से ज़्यादा है
विजय शेखर शर्मा – कॉलेज से निकले सीधे Paytm की ओर
पूर्व अनुभव: शुरुआती वेब कंपनियों में इंजीनियर
अब: Paytm के संस्थापक और डिजिटल इंडिया के आइकन

विजय ने पारंपरिक जॉब मॉडल को छोड़कर डिजिटल पेमेंट का सपना देखा और Paytm की नींव रखी. नोटबंदी के समय Paytm ने रिकॉर्ड यूज़र जोड़े और आज उनकी कंपनी IPO के जरिए पब्लिक हो चुकी है. नेटवर्थ कभी ₹20,000 करोड़ से अधिक रही.
राधाकिशन दमानी – शेयर बाज़ार छोड़ बना D-Mart साम्राज्य
पूर्व काम: स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर
अब: D-Mart के मालिक, रिटेल किंग

दमानी ने ट्रेडिंग से सीखी बिज़नेस की बारीकियां और एक दिन सब कुछ छोड़कर रिटेल स्टोर D-Mart की शुरुआत की. कम दाम, ज़्यादा बिक्री की स्ट्रैटेजी से D-Mart आज भारत की सबसे भरोसेमंद रिटेल चेन बन चुकी है. उनकी संपत्ति ₹2 लाख करोड़ के करीब आंकी गई है.
नवल रविकांत – इंजीनियर से बना इन्वेस्टर और आइडिया गुरु
पूर्व नौकरी: सिलिकॉन वैली में टेक इंजीनियर
अब: AngelList के को-फाउंडर और एक सफल एंजेल इन्वेस्टर

नवल ने नौकरी छोड़कर स्टार्टअप्स में निवेश करना शुरू किया और AngelList नामक प्लेटफॉर्म की शुरुआत की, जो स्टार्टअप्स और इन्वेस्टर्स को जोड़ता है. उन्होंने Uber, Twitter और Yammer जैसी कंपनियों में शुरुआती निवेश किया और आज टेक वर्ल्ड में विचारशील लीडर माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Stock Market Today : आज भी जारी है मार्केट में तेजी, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले; इन शेयरों में तूफानी तेजी