11 Feb 2024
‘महिला पहलवानों को नहीं दिया समर्थन’
कुश्ती से संन्यास ले चुकीं पहलवान साक्षी मलिक ने देश की जानी-मानी खिलाड़ी पीटी उषा और मैरी कॉम पर निशाना साधा है। साक्षी मलिक ने कहा कि पीटी उषा और मैरी कॉम ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में खिलाड़ियों का साथ नहीं दिया। कनकक्कुन्नू में आयोजित एमबीआईएफएल कार्यक्रम के तहत चर्चा के दौरान पहलवान साक्षी मलिक ने ये बातें कही है।
‘खिलाड़ियों को नहीं मिला समर्थन’
साक्षी मलिक ने आगे कहा कि हम सभी खिलाड़ी उषा और मैरी कॉम को एक प्रेरणा के रूप में देखते हैं, लेकिन उन्होंने पीड़ित महिला पहलवानों के समर्थन में कुछ नहीं कहा। अपने आंदोलन को लेकर दिग्गज खिलाड़ियों के रिएक्श पर हैरानी जताते हुए साक्षी ने कहा कि उषा और मैरी कॉम ने पहलवानों को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया था, लेकिन समाधान निकालने के लिए कुछ नहीं किया।
‘पीटी उषा प्रदर्शन स्थल पर आईं लेकिन…’
साक्षी मलिक ने बातचीत के दौरान कहा कि पीटी उषा मैडम हमारे प्रदर्शन स्थल पर आई थीं। हमने उन्हें अपने मुद्दों के बारे में विस्तार से बताया था। वो हमारा समर्थन कर सकती थी, लेकिन पीटी उषा हमें यह आश्वासन देने के बावजूद चुप रहीं।
चर्चा के दौरान भावुक हुईं साक्षी
दिग्गज पहलवान मैरी कॉम के बारे में बात करते हुए साक्षी मलिक भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि मैरी कॉम ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने और एक रिपोर्ट सौंपने के लिए गठित निरीक्षण समिति की सदस्य थीं। उन्होंने सभी महिला पहलवानों की बातें सुनीं और भावुक हो गईं। उन्होंने साथ देने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन कई महीनों के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला।
खबरें और भी पढ़े: Latest Sports News In Hindi, खेल समाचार, स्पोर्ट् की ताज़ा ख़बरें
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram