WWE SmackDown 2025 : विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने के बाद चेल्सी ग्रीन इस टाइटल को अपने पास रखने में कामयाब हुई थीं. लेकिन जेलिना वेगा से हारने के बाद उन्होंने इस खिताब को गंवा दिया.
WWE SmackDown 2025 : डब्लूडब्लूई स्मैकडाउन (WWE SmackDown) के एपिसोड में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला, जिसमें चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) की विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन्स के रूप में अंत हो गया. जेलिना वेगा (Zelina Vega) ने उन्हें हराकर इस खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया. इसी बीच चेल्सी ग्रीन ने इस मुकाबले में हार के बाद दुनिया के शानदार रेसलर रहे ट्रिपल एच (Triple H) से बड़ी मांग कर दी. बता दें कि ट्रिपल एच ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें वह जेलिना वेगा को स्मैकडाउन जीतने पर बधाई दे रहे हैं और इस दौरान चेल्सी ग्रीन ने रिप्लाई करके ट्रिपल एच से सवाल कर दिया.

दृढ़ता और कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी
ट्रिपल एच ने जेलिना वेगा को बधाई देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है और उसके कैप्शन में पूर्व रेसलर ने लिखा- दृढ़ता और कड़ी मेहनत हमेशा शीर्ष पर पहुंचती है. जेलिना पहली WWE सिंगल्स चैंपियनशिप को जीतने के लिए बधाई हो. चेल्सी ग्रीन को यह चीज पसंद नहीं आई और उन्होंने इस पोस्ट का जवाब देते हुए ट्रिपल एच से रिकाउंट की मांग कर दी. चेल्सी ग्रीन का स्पष्ट कहना है कि रेसलिंग के दौरान रेफरी से पिन को काउंट करने में गलती हो गई और वह इसको रिपिट करवाना चाहती हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं ट्रिपल एच से रिकाउंट की मांग करती हूं. बता दें कि चेल्सी ग्रीन ने 2024 के अंत में Saturday Night’s Main Event में विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतकर अपना दबदबा कायम किया था. साथ ही वह पहली विमेंस चैंपियन बनी थीं.
यह भी पढ़ें- ‘ईमानदारी से कहूं तो…’ Shreyas Iyer की बहन ने फैंस पर निकाली भड़ास; जानें क्या है पूरा माजरा
प्रयास करने के बाद चेल्सी हार गईं मैच
विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने के बाद चेल्सी ग्रीन इस टाइटल को होल्ड करके बैठी थीं और उन्होंने कुछ खास मौके पर इसको रिटेन भी किया था. इसी बीच चेल्सी का सामना जेलिना वेगा से हुआ. दोनों खिलाड़ियों के बीच रेसलिंग शुरू होने के बाद रिंगसाइड पर पाइपर निवेन और एल्बा फायर खड़ी थीं. इन स्टार्स ने चेल्सी की मदद करने की कोशिश की लेकिन इस दौरान रेफरी देख लिया और उन दोनों को पीछे जाने के लिए कहा. इसी बीच चेल्सी ने मौका पाकर जेलिना को हराने का प्रयास किया लेकिन वह असफल हो गईं. इसके बाद जब फाइट आगे बढ़ी तो जेलिना वेगा ने ग्रीन पर अपना फिनिशर कोड रेट हिट कर दिया और उसके बाद रेफरी Impact Wrestling स्टार को पिन किया जिसके बाद वह इस खिताब को जीतने में कामयाब हो गईं.

यह भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच पैट कमिंस की वाइफ को लगा झटका; खोई जान से भी प्यारी वस्तु; नकद इनाम का किया एलान