IPL 2025 : पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग पर विदेशी खिलाड़ियों को मौका देने का आरोप लगाया है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने दो भारतीय खिलाड़ियों को फॉर्म में होने के बाद भी मौका नहीं दिया.
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का रोमांच जारी है और इस सीजन का आधा सफर समाप्त हो चुका है. इसी बीच करीब 45 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस प्वाइंट टेबल पर नजर दौड़ाए तो पंजाब किंग्स टॉप बनी हुई है उसने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 6 में जीते हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट मनोज तिवारी पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग पर बड़ा आरोप लगा दिया है. मनोज तिवारी ने कहा कि पोंटिंग आईपीएल के इस सीजन में विदेशी खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके दे रहे हैं और इस कारण घरेलू प्लेयर्स को अवसर कम मिल रहा है. पूर्व क्रिकेटर ने यहां तक कह दिया कि मेरी आंतरिक भावना कह रही है कि पंजाब इस सीजन में ट्रॉफी नहीं जीतने वाली है.
टीम नहीं जीत पाएगी खिताब
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपनी आंतरिक भावना इसलिए बताई क्योंकि जब पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी चल रही थी उस दौरान हेड कोच ने भारतीय इनफॉर्म बल्लबाज नेहल वडेरा और शशांक सिंह को नहीं भेज और उनकी जगह पर अपने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा किया. उन्होंने कहा कि विदेशी खिलाड़ियों को जब पहले मौका दिया गया तो वह उम्मीद पर नहीं उतरें और आउट होकर जल्द ही पवेलियन की तरफ लौट गए. यही वजह है कि निचले क्रम पर आने वाले भारतीय खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस डाउन हो गया. अगर हेड कोच इस तरह से फैसला लेते रहे तो टीम शीर्ष पर पहुंचने के बाद भी इस खिताब को जीतने में कामयाब नहीं हो पाएगी.
यह भी पढ़ें- ‘कुछ चीज टेक्निक से नहीं चलती…’ रोहित शर्मा ने LSG के युवा बल्लेबाज को स्टेडियम में दिया मंत्र; देखें Video
दो खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
उन्होंने कहा कि अगर रिकी पोटिंग भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं दिखाते हैं तो टीम फाइनल का खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाएगी. बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन में पंजाब किंग्स के लिए पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं लेकिन इसके बाद भी टीम उन्हें लगातार मौके दे रही है और नए भारतीय खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर रही है. यही वजह है कि रिकी पोंटिंग के कई फैसलों पर मनोज तिवारी ने नाराजगी जाहिर की है. साथ ही यही वजह है कि बैटिंग ऑर्डर में बड़े बदलाव के बाद नेहल वढेरा और शशांक सिंह को मौका नहीं मिल पाया. तिवारी ने आरोप लगाया कि पोंटिंग ने भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशियों को मौका दिया गया जिसके बाद भी टीम को जीत नहीं पाई और आगे ऐसा भी रहता है तो टीम किसी भी स्तर पर फाइनल मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो पाएगी.
यह भी पढ़ें- ‘क्या रे हीरो, अब आ रहा है…’ LSG vs MI मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने लिए शार्दुल ठाकुर से मजे; देखें वीडियो