Home Sports Paris Olympics 2024: कौन है वो लड़की जिसकी खूबसूरती बनी दुश्मन?

Paris Olympics 2024: कौन है वो लड़की जिसकी खूबसूरती बनी दुश्मन?

by Pooja Attri
0 comment
Paris Olympics 2024: कौन है वो लड़की जिसकी खूबसूरती बनी दुश्मन?

Luana Alonso: पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने आईं पेराग्वे की युवा स्विमर लुआना अलोंसो इंटरनेट पर छाई हुईं हैं, जिसकी वजह उनकी बेइंतहा खूबसूरती है.

12 August, 2024

Luana Alonso: पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने आईं पेराग्वे की युवा स्विमर लुआना अलोंसो इंटरनेट पर छाई हुईं हैं. इसके पीछे की वजह उनकी बेइंतहा खूबसूरती है जिसके पूरी दुनिया में चर्चे हैं. लुआना एक स्विमर है और वह ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई हीट के सेमीफाइनल में सिर्फ 0.24 सेकंड से चूकने के बाद विवादों में घिर गईं. इसके चलते उन्हें ओलंपिक विलेज तक छोड़ना पड़ा है.

संन्यास का एलान

लुआना अलोंसो 27 जुलाई को 100 मीटर बटरफ्लाई की हीट में बाहर हो गई थीं, जिसके तुरंत बाद उन्होंने प्रोफेशनल स्विमिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी.

Announcement of retirement for swimming - Live Times

लगा बड़ा झटका

लुआना अभी मात्र 20 साल की हैं और यह उनका दूसरा ओलिंपिक था इसलिए लुआना के सपोर्टर्स और फ्रेंड्स के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका था.

Got a big shock at the age of 20 - Live Times

कपड़ों से परेशान स्विमर

बताया जा रहा है कि रेस से बाहर होने के बाद लुआना के व्यवहार और छोटे कपड़ों ने बाकी के स्विमर्स को परेशान किया. उन्होंने फोकस बिगड़े का आरोप लगाया और उन्हें बाहर निकाल दिया गया.

Swimmer troubled by clothes - Live Times

क्या कहा ओलंपिक कमेटी ने?

पैराग्वे ओलंपिक कमेटी की मानें तो ‘एलोन्सो के होने से टीम का माहौल बिगड़ रहा था. वहीं कमेटी चीफ लारिसा शेरर का कहना था कि एलोन्सो अपनी मर्जी से विलेज छोड़ कर गईं. यह उनका खुद का फैसला था.

What did the Olympic Committee say? - Live Times

सोशल मीडिया पर दिया जवाब

लुआना ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि उन्हें कहीं से बाहर नहीं निकाला गया. वह इसके अलावा और कोई बयान नहीं देना चाहतीं. बता दें कि एलोन्सो के इंस्टाग्राम प 900,000 फॉलोअर्स हैं.

Answer given on social media - Live Times

कौन हैं लुआना एलोन्सो?

लुआना पैराग्वे में 19 सितंबर, 2004 में जन्मी एक बटरफ्लाई स्ट्रोक की एक्सपर्ट स्विमर हैं. उन्होंने पेराग्वे में महज 16 साल की उम्र में 100 मीटर बटरफ्लाई स्विमिंग में का नेशनल रिकॉर्ड बनाया.

Who is Luana Alonso? - Live Times

खबरें और भी पढ़े: Lifestyle Latest News In Hindi, लाइफस्टाइल के समाचार, ताज़ा ख़बरें

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00