06 February 2024
वापसी के बाद कर्नाटक में टीम की कप्तानी करेंगे मयंक
भारत के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जल्द ही वो शुक्रवार से तमिलनाडु के खिलाफ चेन्नई में होने वाले रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में कर्नाटक की कैप्टनसी संभालेंगे।
आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल ने त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले के बाद सूरत रवाना होने वाले प्ले में कुछ लिक्विड पी लिया था जिसकी वजह से अचानक क्रिकेटर के मुंह और गले में जलन होने लगी थी। इसके तुरंत बाद 32 साल के मयंक अग्रवाल को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
नहीं खेल पाए पिछले मैच
अपनी खराब तबीयत की वजह से मयंक अग्रवाल रेलवे के खिलाफ कर्नाटक के पिछले मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब मेडिकल जांच के बाद वो टीम में वापस आ रहे हैं। मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी में रेलवे के खिलाफ निकिन जोस ने कर्नाटक टीम के कैप्टन की कमान संभाली। इसके साथ ही सूरत में मनीष पांडे की हॉफ सेंचुरी की मदद से एक विकेट से जीत हासिल की।
टीम के लिए होगा बेहतर
अभी तमिलनाडु ग्रुप सी में 21 नंबर लेकर टॉप पर चल रहा है। हालांकि, कर्नाटक के भी इतने ही नंबर हैं लेकिन बेहतर नेट रन की वजह से तमिलनाडु आगे है। वहीं, मयंक अग्रवाल की वापसी से कर्नाटक टीम मजबूत होगी। मंयक ने चार मैच में अब तक दो सेंचुरी और एक हॉफ सेंचुरी मारकर 44 की औसत के साथ 310 रन बनाए हैं।
कर्नाटक की टीम में होंगे ये खिलाड़ी
कर्नाटक की टीम में मयंक अग्रवाल (कैप्टन), मनीष पांडे, निकिन जोस, शरत श्रीनिवास, अनीश केवी, विशाक विजयकुमार, देवदत्त पडिक्कल, समर्थ आर, सुजय सातेरी, विदवथ कावेरप्पा, वासुकी कौशिक, शशिकुमार के, वेंकटेश एम, किशन एस बेदारे, रोहित कुमार एसी और हार्दिक राज जैसे खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे।
खबरें और भी पढ़े: Latest Sports News In Hindi, खेल समाचार, स्पोर्ट् की ताज़ा ख़बरें
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram