WWE News : वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में जॉन सीना के अलावा एक और खिलाड़ी ने रेसलिंग से संन्यास लेने का एलान किया है. रेसलर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह मार्च से पहले रिटायरमेंट लेने पर विचार कर रहे हैं.
WWE News : वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) को देखने वाले फैंस के लिए यह साल काफी दुख भरा होने वाला है. इस साल सिर्फ WWE के विश्व प्रसिद्ध रेसलर जॉन सीना (John Cena) ही रिटायर होने वाले नहीं है बल्कि एक 47 वर्षीय रेसलर ने भी संन्यास लेने का एलान कर दिया. यह स्टार खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि होमीसाइड (Homicide) हैं. उन्होंने रेसलिंग कंपनी में कई बड़े खिलाड़ियों को फेस किया है और होमीसाइड ने साल 2021 में एक मौके पर AEW में भी दिखाई दिए थे. उन्होंने एंडी किंग्सटन और जॉन मोक्सली को सुजुकी गन के हमले से बचाया था.
यह भी पढ़ें- कौन हैं Brock Lesnar की पत्नी Sable? जिन्होंने WWE में रेसलिंग के साथ अमेरिका में की मॉडलिंग
करियर खत्म करने पर विचार किया
वहीं, होमीसाइड ने काउंटेड आउट को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि साल 2025 उनका रिंग में खेलने का आखिरी साल हो सकता है और वह लगातार मार्च से पहले अपने करियर को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह बिल्कुल सच है कि साल 2025 मेरा रेसलिंग में आखिर साल होने वाला है और मैं मार्च से पहले रिटायरमेंट ले सकता हूं, फिलहाल अभी कह नहीं सकता हूं कि क्या होने वाला है लेकिन यह सच है कि रेसलिंग की दुनिया में मेरा यह आखिरी साल होने वाला है.

होमीसाइड ने कर्ट एंगल का सामना
होमीसाइड ने इंटरव्यू में आगे कहा कि मैं कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने लंबे समय तक रेसलिंग कर पाऊंगा. मैंने पूरी दुनिया की यात्रा की और उस दौरान मुझे एडी किंग्सन ने बताया कि आप करीब 30 सालों से रेसलिंग कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अपने करियर में आपने केंटा कोबाशी के साथ टीम बनाई और मिनोरू सुजुकी के साथ रेसलिंग की. होमीसाइड ने कहा कि रेसलिंग में मैंने कई सारी ऐसी चीजें की हैं जिसके बारे में लोग कहते हैं उनकी जगह मुझे होना चाहिए था. इसके अलावा मैंने कर्ट एंगल के खिलाफ भी फाइट की है और मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था. इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं अब कुछ नहीं करने वाला हूं.
यह भी पढ़ें- दुबई में मस्ती करते हुए दिखे ऋषभ पंत, खिलाड़ियों से पूछा- कब है आपका जन्मदिन; देखें वायरल वीडियो