James Anderson Knighthood Award : 21 साल के सफर में जेम्स एंडरसन ने 188 मुकाबले खेले हैं जिसमें 2.79 की इकोनॉमी के साथ 704 विकेट लिए हैं.
James Anderson Knighthood Award : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की इस्तीफा सम्मान सूची में नाइटहु़ड (Knighthood) की उपाधि प्रदान की गई है. एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इसी के साथ वह उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. वर्ल्ड क्रिकेट की बात की जाए तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन (James Anderson) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. अगर इंग्लैंड टीम की बात करें तो वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं.
नाइटहुड उपाधि से किया सम्मान
21 साल के सफर में जेम्स एंडरसन ने 188 मुकाबले खेले हैं जिसमें 2.79 की इकोनॉमी के साथ 704 विकेट लिए हैं और वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में एंडरसन से ऊपर शेन वार्न (708) और मुथैय्या मुरलीधरन (800) हैं. इसी बीच ब्रिटिश सरकार ने पूर्व गेंदबाज जेम्स एंडरसन को क्रिकेट की सेवा करने के लिए नाइटहु़ड की उपाधि प्रदान की गई है और इस पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद पूर्व गेंदबाज को ‘सर जेम्स एंडरसन’ के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दूसरे नंबर पर हैं और इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट मुकाबले खेले हैं.
पुरस्कार पाने वाले पांचवें खिलाड़ी
इसके अलावा जेम्स एंडरसन ने 194 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 4.92 इकोनॉमी से 269 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 23 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा है. साथ ही इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का भी रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 19 टी-20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 18 विकेट चटकाए हैं. वहीं, साल 2015 के बाद से जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में स्पेशलिस्ट गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि सन् 2000 से यह पुरस्कार पाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में उनसे पहले इयान बॉथम (2007), बॉयकाट (2019), कुक (2019) और स्ट्रॉस (2019) को यह सम्मान मिल है. एंडरसन नाइटहुड की उपाधि प्राप्त करने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें- MS Dhoni Out : धोनी के आउट होने पर मचा बवाल, DRS से साफ हुई तस्वीर; चेन्नई की ये 5वीं हार