असम के डिब्रूगढ़ में शनिवार को STF ने छापा मारकर दुर्लभ जाति की 11 छिपकलियां जब्त की है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद छिपकलियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ बताई जा रही है.
Assam: असम के डिब्रूगढ़ में शनिवार को STF ने छापा मारकर दुर्लभ जाति की 11 छिपकलियां जब्त की है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद छिपकलियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि छिपकलियों का उपयोग नशे के लिए किया जाता था.
STF को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग एक वाहन से कहीं जा रहे हैं. इस सूचना पर STF ने डिब्रूगढ़ में चेकिंग अभियान चलाया. एक वाहन को जब STF ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने रुकने की बजाय वाहन की गति तेज कर दी. इस पर STF ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया. STF ने जब तलाशी ली तो वाहन से दुर्लभ जाति की 11 छिपकलियां बरामद की गई. इस मामले में अवैध वन्यजीव तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.
STF ने 11 दुर्लभ छिपकलियां जब्त कर लीं. डीएसपी सत्येंद्र सिंह हजारी ने बताया कि ये तस्कर कथित तौर पर छिपकलियों को बेचने के लिए सौदे को अंतिम रूप देने जा रहे थे. एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए STF ने गिरफ्तारी करने से पहले करीब पांच दिनों तक आरोपियों पर नजर रखी थी. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान 34 वर्षीय देवाशीष दहोतिया, 28 वर्षीय मानस दहोतिया और दीपांकर घरफलिया के रूप में हुई है.
तस्करी में इस्तेमाल एक वाहन और एक मोटरसाइकिल जब्त
एसटीएफ टीम ने तस्करी में इस्तेमाल किए गए एक वाहन और एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.अधिकारियों के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश से लाए गए छिपकलियों को एक संगठित नेटवर्क के माध्यम से विदेश में तस्करी के लिए भेजा जाना था. जब्त किए गए छिपकलियों का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
डीएसपी सत्येंद्र सिंह हजारी ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग दुर्लभ छिपकलियों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं और हम पिछले चार से पांच दिनों से उनका पीछा कर रहे थे. मुझे बताया गया कि वे अंतिम सौदे के लिए डिब्रूगढ़ के एक रेस्तरां में आएंगे. एसटीएफ ने अवैध व्यापार में शामिल बड़े नेटवर्क की पहचान करने और तस्करी के पूरे गिरोह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. डीएसपी सत्येंद्र सिंह हजारी ने कहा कि जांच के दौरान इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि ये तस्कर कब से दुर्लभ छिपकलियों की तस्करी कर रहे हैं और ये किन-किन देशों में इसकी सप्लाई करते थे. इसके अलावा भारत में इनका नेटवर्क कहां-कहां है.
ये भी पढ़ेंः किश्तवाड़ में 3 आतंकी ढेर, जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को भी मार गिराया; सुरक्षा व्यवस्था कड़ी