IPL 2025 : आरआर और एलएसजी के बीच खेले गए मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पवेलियन लौटते वक्त वैभव की आंखों में आंसू निकलने लगते हैं.
IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PK) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में मुकाबला खेला गया. इस मैच में राजस्थान को जीतने के लिए 181 रनों की जरूरत थी और फिट नहीं होने की वजह से संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह पराग अग्रवाल कप्तानी करते हुए दिखे. इस दौरान उन्होंने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका दिया और इस युवा बल्लेबाज ने अवसर का फायदा उठाते हुए 20 गेंदों में तूफानी अंदाज में पारी खेलते हुए 34 रनों की पारी खेली. इस दौरान भावुक पल तब देखने को मिला जब वैभव अपना विकेट गंवाने के बाद पवेलियन की तरफ जा रहे थे उस वक्त वह रोने लगा.
यह भी पढ़ें- क्या करती हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड? जो अपनी हॉटनेस से बॉलीवुड-हॉलीवुड की एक्ट्रेस को भी देती हैं मात
पहली पारी में दिखा तूफान और आंसू
पहली बार आईपीएल में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे वैभव सूर्यवंशी ने अपनी 34 रनों की पारी के दौरान 2 छक्के और 4 चौके का भी जमाने का काम किया. उन्होंने पिच पर कदम रखने के बाद पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का जड़कर क्रिकेट फैंस का ध्यान का अपनी ओर आकर्षित कर लिया. लेकिन इसके बाद चकमा खा गए और एडन मार्करम की गेंद LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने स्टंप आउट कर दिया. इसके बाद जब वैभव पवेलियन की तरफ लौट रहे थे कैमरामैन उस पल को कैद कर लिया जिसमें युवा खिलाड़ी अपने ग्लव्स से आंसू पोछने का काम कर रहा है. अब सोशल मीडिया पर इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ओपनिंग के लिए दिया टीम ने मौका
वैभव सूर्यवंशी को यशस्वी जायसवाल के साथ टीम ने ओपनिंग करने का मौका दिया और युवा बल्लेबाज ने पहली गेंद पर छक्का मारकर पारी का एलान कर दिया. वह ऐसा करने वाले आईपीएल के इतिहास में दसवें बल्लेबाज बन गए हैं और भारतीय खिलाड़ी के रूप में भी ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं. जब वह आउट हुए उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 था. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन के दौरान वैभव को 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था और उन्हें अब तक टीम ने मौका नहीं दिया था. लेकिन अपनी पहली ही पारी में उन्होंने तूफानी अंदाज में पारी खेलकर पूर्व क्रिकेटर से लेकर क्रिकेट फैंस तक का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. वहीं, वैभव इतनी कम उम्र में IPL खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं और 14 साल 23 दिन की उम्र में डेब्यू किया है. बता दें कि वैभव मुख्य रूप से बिहार के रहने वाले हैं और वहां पर अंडर-19 के खिलाड़ी भी हैं.
यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर की बहन ने किया कमाल का डांस, इंटरनेट पर हुआ वायरल; लोग बोले- छा गईं मैडम जी