Team India Family Rules: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद BCCI ने भारतीय टीम को लेकर सख्त कदम उठाए थे. लेकिन अब इन नियमों को लेकर नरमी बरती है.
Team India Family Rules: पाकिस्तान के मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कल यानी 19 फरवरी से होने वाला है. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगी. इसके पहले ही BCCI ने बड़ एलान कर दिया है. BCCI ने टूर्नामेंट शुरू होने के पहले खिलाड़ियों को अच्छी खबर सुनाई है. भारतीय बोर्ड ने खिलाडि़यों को टूर्नामेंट के दौरान अपनी फैमिली को साथ रखने की परमिशन दे दी है.

इन शर्तों पर ले जा सकेंगे अपने परिवार को
इस नियम से खिलाड़ियों को अच्छी खबर तो मिली है मगर इसके लिए उन्हें कुछ शर्तें भी माननी होगी. BCCI ने चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान खिलाड़ियों को पैरेंट्स या पत्नी को साथ रखने की अनुमति दी है. हालांकि यह परमिशन सिर्फ एक ही मैच के लिए दी गई है.
प्लेयर्स को टूर्नामेंट के दौरान किसी एक मैच के लिए परिवार को साथ रखने के लिए बोर्ड से पहले अनुमति लेनी होगी. खिलाड़ियों को अपनी पसंद के मैच के बारे बोर्ड को सूचित करना होगा कि वह किस मैच में परिवार को साथ में रखना चाहता है जिसके बाद से उन्हें अनुमति दी जाएगी.
पहले क्या थे नियम ?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली करारी होर के बाद BCCI ने रिव्यू मीटिंग के दौरान कुछ सखित नियम बनाए थे. इसमें सबसे बड़ नियम ये था कि विदेशी दौरे पर खालाड़ियों को अपने परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम कर दिया गया था. नियमों की मानें तो अगर कोई टूर्नामेंट 45 दिनों या उससे ज्यादा का है तो परिवार को खिलाड़ियों के साथ केवल 14 दिन ही रहने की अनुमति है. वहीं, अगर टूर्नामेंट और कम दिनों का है तो इसे 7 दिनों तक ही सीमित किया जा सकता है. वहीं, इस नियमों के तहत पत्नियां खिलाड़ियों के साथ नहीं रह सकती थी. लेकिन अब BCCI ने अपने इन नियमों को खुद ही तोड़ दिया है.

अधिकारी ने दिया बयान
यहां बता दें कि सामने आई एक रिपोर्ट में BCCI के एक अधिकारी की ओर से कहा गया कि टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी शुरुआत में अपने परिवार को साथ नहीं लेकर गया है. उन्हें एक मैच के लिए परिवार को वहां बुलाने की इजाजत मिली है. बोर्ड के अधिकारी के हवाले से ये भी कहा गया कि हालांकि अभी तक किसी खिलाड़ी ने परिवार को दुबई बुलाने की इजाजत नहीं मांगी है.
यह भी पढ़ें: Champion Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहंची टीम इंडिया, स्वैग में दिखें खिलाड़ी; देखें वीडियो