यूपी के संभल में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमान जयंती का जुलूस निकाला गया.इस मौके पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. जुलूस में लोग भजन गाते हुए चल रहे थे.
Sambhal: यूपी के संभल में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमान जयंती का जुलूस निकाला गया.इस मौके पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. जुलूस में लोग भजन गाते हुए चल रहे थे. मालूम हो कि कुछ माह पहले शहर में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी. इस बीच शहर में शनिवार को हनुमान जयंती का भव्य जुलूस निकाला गया.
यह जुलूस हल्लू सराय के श्री बाला जी मंदिर से कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया.जिसमें शहर में “जय बजरंगबली” के नारे गूंजते रहे. यह जुलूस कई इलाकों से गुजरा. हल्लू सराय के श्री बाला जी मंदिर में सुबह से ही भक्ति कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो गई. सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी थी. शहर भर में और जुलूस के रास्ते में पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के जवानों की भारी तैनाती थी. श्री बाला जी मंदिर के ट्रस्टी नितेश चंद्र ने पीटीआई को बताया कि शोभायात्रा हल्लू सराय से शुरू हुई और पूरे शहर में घूमी.
सुबह भगवान हनुमान को पवित्र वस्त्र पहनाया गया. इसके बाद आरती, हवन और भक्ति गीत गाए गए. इसके बाद रात्रि जागरण होगा और कल सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा. मालूम हो कि 24 नवंबर को शहर के कोट गर्वी इलाके में एक मस्जिद के कोर्ट के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण के दौरान शहर में हिंसा भड़क उठी थी. इस झड़प में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे. सर्वेक्षण का आदेश एक याचिका पर दिया गया था जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद एक ध्वस्त हिंदू मंदिर के स्थान पर खड़ी है . इस घटना के बाद से संभल में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है.
इस दौरान देश में कई जगहों पर धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई. वाराणसी में भी लोगों ने संकट मोचन मंदिर जाकर भगवान हनुमान के दर्शन किए और परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की.प्रयागराज में भी लेटे हनुमान मंदिर पर भक्तों की काफी भीड़ लगी रही.दर्शन करने के लिए भक्त सुबह से ही लाइन में लग गए थे. भदोही में भी शनिवार को भगवान हनुमान का दर्शन करने के लिए मंदिरों में काफी भीड़ लगी रही. इस दौरान वहां का माहौल भक्तिमय रहा.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Panchang: हनुमान जयंती 2025, जानिए शुभ-अशुभ मुहूर्त, तिथि, योग और अमृत काल