Pakistan Media Accounts Ban In India: पहलगाम में हुए हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले ले रहा है. अब भारत ने कई न्यूज चैनल समेत यूट्यूब के कई चैनलों को बैन कर दिया है.
Pakistan Media Accounts Ban In India: जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाल हमले के बाद से लोगों में आक्रोश भरा हुआ है. इसके बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़ें एक्शन ले रहा है. सिंधु जल समझौता को रद्द करने, पाकिस्तान के वीजा पर प्रतिबंध लगाने और हाई कमीशन में कर्मचारियों को कम करने जैसे बड़े फैसले लिए हैं. अब एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान पर गाज गिराई है. गृह मंत्रालय की अपील के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल्स पर बैन लगा दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि वो चैनल्स भारत के बारे में अफवाह फैला रहे थे और भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहे थे.
इन लोगों के भी चैनल पर लगा बैन
इस फैसले के बाद से की ऐसे बड़े नाम भी हैं जिनके चैनल को बंद कर दिया गया है. इनमें शोएब अख्तर, आरजू काजमी और सैयद मुजम्मिल शाह जैसे पाकिस्तानी चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस एक्शन के बाद से यूट्यूब पर पाकिस्तानी चैनलों को सर्च करने पर कुछ नजर नहीं आ रहा है.

इन चैनलों को भी किया बैन
इस कड़ी में भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब न्यूज चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है. इनमें डॉन, जियो न्यूज, समा टीवी और ARY यूट्यूब न्यूज चैनल समेत और कई नाम शामिल हैं. इन सब न्यूज चैनलों के यूट्यूब प्लेटफॉर्म को अब भारत में नहीं देखा जा सकेगा. इस फैसले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े रुख के रूप में देखा जा रहा है.
22 अप्रैल को हुआ हमला
आपको बता दें कि पहलगाम में ये हमला 22 अप्रैल को हुआ था. इस दौरान 26 लोगों की जान गई थी. उसके बाद से ही भारत पाकिस्तान के खिलाफ लगातार बड़े फैसले ले रहा है जिसकी वजह से उसके मन में भी डर है. वहां के बड़े अधिकारी बौखलाहट से भरा बयान दे रहे हैं जिससे साफ मालूम चल रहा है कि पाकिस्तान के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप सरकार के 100 दिन पूरे, इन फैसलों से दुनियाभर में मचाई तबाही; कई देशों पर निशाना