घर के लोग टीले से मिट्टी खोद रहे थे. इस दौरान टीला भरभराकर ढह गया. मिट्टी के मलबे में सभी लोग दब गए. टीला ढहने के कारण गंभीर घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सोमवार को भीषण हादसा हो गया.घर की प्लास्टरिंग के लिए मिट्टी खोदते समय मिट्टी का टीला ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई.जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में एसडीएम योगेश कुमार गौड़ ने बताया कि घर के लोग मिट्टी के टीले से मिट्टी खोद रहे थे. इस दौरान टीला भरभराकर ढह गया. मिट्टी के मलबे में सभी लोग दब गए. टीला ढहने के कारण गंभीर घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई और चार का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप सरकार के 100 दिन पूरे, इन फैसलों से दुनियाभर में मचाई तबाही; कई देशों पर निशाना
पीड़ितों की हरसंभव मदद करेगा प्रशासन
प्रशासन ने कहा कि पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक हादसे में ममता (35), ललिता (35), कचराही (70), उमा देवी (15) और खुशी (17) की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पहले तो पीड़ितों को अपने हाथों से बचाने का प्रयास किया. बाद में बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई.

मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक, राहत व बचाव कार्य के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. लखनऊ से जारी बयान में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उधर, कानपुर में बस और ट्रक के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 23 घायल हो गए. उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार सुबह सड़क पर खड़े ट्रक के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए. हादसा रात करीब 2 बजे हुआ.
ये भी पढ़ेंः India-France Deal :आज भारत और फ्रांस के बीच होगी राफेल डील, पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन