Delhi Election 2025 : अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के ‘गुंडों’ ने शनिवार को निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम पर हमला किया है.
Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा 2025 से पहले राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इस त्रिकोणीय मुकाबले में एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने वाहन पर हमले के बाद रविवार को इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है. साथ सीएम सीएम ने जोर देकर कहा कि दिल्ली ने ऐसा चुनाव प्रचार कभी नहीं देखा जब किसी पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला किया गया हो.
प्रवेश वर्मा के गुंडों ने हमला कराया
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के ‘गुंडों’ ने शनिवार को निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम पर हमला किया है. उन्होंने आगे कहा कि यह BJP का चुनाव प्रचार करने का तरीका है और इस हमले से पता चलता है कि यह लोग बुरी तरह से दिल्ली विधानसभा का इलेक्शन हार रहे हैं. उन्होंने प्रवेश वर्मा के उस बयान हंसी उड़ाई जिसमें पूर्व BJP लोकसभा सांसद कह रहे हैं केजरीवाल इस चुनाव में 20 हजार वोटों से हार रहे हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि प्रवेश वर्मा को कुछ दिनों के लिए सपने में जीने देना चाहिए.
प्रवेश वर्मा ने किया था पलटवार
अरविंद केजरीवाल पर हमला को लेकर प्रवेश वर्मा ने पलटवार किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने जितने भी आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि लाल बहादुर सदन के पास केजरीवाल जब डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे थे उस वक्त तीन बेरोजगार युवकों विशाल, अभिषेक और रोहित ने केजरीवाल से रोजगार जैसे मुद्दे उठाने की कोशिश की थी जिसका जवाब पूर्व सीएम नहीं दे पाए रहे थे.
यह भी पढ़ें- ‘पहले कोई लड़की…’ नीतीश कुमार की पहले भी कई बार फिसल चुकी है जुबान, लालू भी नहीं है कम