Home National Kanpur Train Derail Update: तेज आवाज के बाद सहम गए थे ट्रेन में सवार लोग, एक यात्री ने बताया हादसे का अनुभव

Kanpur Train Derail Update: तेज आवाज के बाद सहम गए थे ट्रेन में सवार लोग, एक यात्री ने बताया हादसे का अनुभव

by Arsla Khan
0 comment
Kanpur Train Derail Update: People in the train were scared after the loud noise, a passenger told his experience of the accident

UP Kanpur Train Derail Update: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 20 से अधिक डिब्बे कानपुर और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए.

17 August, 2024

UP Kanpur Train Derail Update: वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 20 से अधिक डिब्बे कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास शनिवार (17 अगस्त) तड़के पटरी से उतर गए. हालांकि इस हादसे में जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है. उत्तर-मध्य रेलवे (NCR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह हादसा तड़के ढाई बजे हुआ था. अधिकारी के मुताबिक, टक्कर की तेज आवाज के बाद जब ट्रेन रुकी, तब उसमें सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे.

यात्रियों ने सुनाई घटना की पूरी कहानी

इस पूरी घटना के बाद ट्रेन में सवार विकास नाम के एक यात्री ने पूरी जानकारी दी. विकास ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में से कहा कि कानपुर रेलवे स्टेशन से निकलने के कुछ ही देर बाद हमने एक तेज आवाज सुनी और रेल का डिब्बा हिलने लगा. इस दौरान विकास बहुत डर गया था, लेकिन ट्रेन रुक गई. विकास ने बताया कि ट्रेन जब पटरी से उतरी, तब वो बहुत धीमी रफ्तार से चल रही थी. एक दूसरे यात्री ने बताया कि मदद के इंतजार में ज्यादातर यात्री रेलवे पटरी के किनारे बैठे रहे. उसने बताया कि घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस आई। हम अपने सामान के साथ रेलवे पटरी के किनारे बैठकर मदद का इंतजार कर रहे थे.

‘गंतव्य तक पहुंचाने के लिए की जाएगी दूसरी व्यवस्था’

उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिश्नर नवीन कुमार ने घटना को लेकर कहा कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बस सहित दूसरे वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. सभी यात्रियों को घटनास्थल से निकाल लिया गया है. रेलवे के अनुसार, हादसे की वजह से सात ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. जबकि तीन के रूट में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ें : Kanpur Rain Accident: वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 20 से अधिक डिब्‍बे पटरी से उतरे, रेलवे ने जारी किया Helpline No.

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00