Mohan Bhagwat News : जनसंख्या वृद्धि को लेकर आरएसएस प्रमुख के बयान ने लोगों के मन में खलबली मचा दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय समाज को दो से अधिक बच्चे पैदा करने की जरूरत है.
Mohan Bhagwat News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को जनसंख्या वृद्धि में गिरावट पर चिंता व्यक्त की. नागपुर में ‘कथले कुल सम्मेलन’ में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी समाज की जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे चली जाती है, तो समाज नष्ट होता चला जाता है. संघ प्रमुख ने आगे कहा कि परिवार समाज का हिस्सा है और हर परिवार एक इकाई है. इसलिए समाज में रहने वाले परिवारों को दो से अधिक बच्चे करने की आवश्यकता है. आरएसएस प्रमुख के इस बयान के बाद घमासान मच गया है.
2.1% से नीचे नहीं होनी चाहिए जनसंख्या वृद्धि
RSS प्रमुख भागवत ने कहा कि जनसंख्या में कमी चिंता का विषय है क्योंकि लोकसंख्या शास्त्र कहता है कि अगर कोई समाज 2.1 प्रतिशत से नीचे चले गया तो वह नष्ट होने की कगार पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि साल 1998 या 2002 के आसपास देश की जनसंख्या नीति तय की गई थी जिसमें कहा गया था कि जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे नहीं होनी चाहिए. मोहन भागवत ने जोर देते हुए कहा कि भारतीय समाज में दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की जरूरत है और यही विज्ञान भी कहता है.
BJP नेता जनसंख्या नियंत्रण पर देते हैं जोर!
मोहन भागवत का बयान ऐसे में समय में आया है जब भारतीय जनता पार्टी के नेता जनसंख्या को कंट्रोल करने की बात कह रहे हैं. साथ ही देश की संसद में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की बात भी करते रहते हैं. वहीं, संघ प्रमुख भारत में घटती प्रजनन दर (Fertility Rate) को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. बीते महीने पहले राजस्थान के विधायक BJP के विधायक बालमुकुंदाचार्य जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाने की बात कही थी. उन्होंने एक खास कम्युनिटी को टारगेट करते हुए कहा था कि जनसंख्या वृद्धि देश के लिए बड़ा खतरा है.
यह भी पढ़ें- संभल में ज्यूडिशियल कमीशन ने किया घटनास्थल और मस्जिद का दौरा, कई घंटे चली जांच; जानें क्या है इसके मायने