Rahul Gandhi Letter To Pm : पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया गया है.
Rahul Gandhi Letter To Pm : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर पूरे देश में लोग गुस्से में हैं. इस कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आतंकी हमले पर चर्चा करने की अपील की है. इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले को लेकर संसद के विशेष सत्र बुलाने की अपील की गई है.
विपक्ष ने की मांग
कुछ दिन पहले हुए इस आतंकी हमले के बाद से ही विपक्ष के सांसद सरकार से विशेष सत्र की मांग कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपील की है. पत्र में उन्होंने लिखा कि इस समय में एकता और एकजुटता बेहद जरूरी है, इस अहम समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं. इस पत्र में उन्होंने आगे लिखा कि विपक्ष मानता है कि संसद के दोनों सदनों का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जहां जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ संकल्प दिखा सकें. हम अनुरोध करते हैं कि ऐसा विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए.

क्यों जरूरी है संसद का सत्र
यहा बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मानें तो संसद का विशेष सत्र बुलाकर सभी 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमले के निर्दोष लोगों को सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति का एक शक्तिशाली प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि हमें उम्मीद है कि सत्र तदनुसार बुलाया जाएगा. इस पत्र को कांग्रेस के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने जारी किया है.
कब हुआ था हमला?
आपको बता दें कि पहलगाम में ये हमला 22 अप्रैल को हुआ था. इस दौरान 26 लोगों की जान गई थी. उसके बाद से ही भारत पाकिस्तान के खिलाफ लगातार बड़े फैसले ले रहा है जिसकी वजह से उसके मन में भी डर है. वहां के बड़े अधिकारी बौखलाहट से भरा बयान दे रहे हैं जिससे साफ मालूम चल रहा है कि पाकिस्तान के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
सरकार ने लिया ये एक्शन
जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाल हमले के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़ें एक्शन ले रही है. सिंधु जल समझौता को रद्द करने, पाकिस्तान के वीजा पर प्रतिबंध लगाने और हाई कमीशन में कर्मचारियों को कम करने जैसे बड़े फैसले लिए हैं. अब एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान पर गाज गिराई है. गृह मंत्रालय की अपील के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल्स पर बैन लगा दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि वो चैनल्स भारत के बारे में अफवाह फैला रहे थे और भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहे थे.
यह भी पढ़ें: UN में एक बार फिर हुई पाकिस्तान की किरकिरी, रक्षा मंत्री ने कुबूला आतंकियों को फंडिंग देने का सच