Border 2: बॉलीवुड स्टार सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
29 April, 2025
Border 2: सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म ‘जाट’ के साथ सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं. 10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट’ टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. इस फिल्म की सक्सेस के बीच सनी देओल ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. दरअसल, हाल ही में सनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की. उन्होंने बताया कि वो देहरादून के शानदार मौसम और खूबसूरत सनसेट में बॉर्डर 2 की शूटिंग कर रहे हैं.
बॉर्डर का सीक्वल
जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर’ साल 1997 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, राखी, पूजा भट्ट और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार लीड रोल में दिखे. अब सनी देओल इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल ला रहे हैं. अनुराग सिंह ‘बॉर्डर 2’ को डायरेक्ट करेंगे. इससे पहले वो ‘केसरी’ और ‘जट्ट एंड जूलियट’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
यह भी पढ़ेंःइन 5 अभिनेत्रियों के साथ सलमान खान ने दिए सबसे ज्यादा हिट्स, जानिए किसके साथ बना सबसे सफल जोड़ीदार
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
सनी देओल के अलावा ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी इंडियन वॉर फिल्म होगी. जैसे ‘बॉर्डर’ की कहानी 1971 में हुए इंडिया पाकिस्तान वॉर पर बेस्ड थी, ‘बॉर्डर 2’ की कहानी भी उसी पर होगी. हालांकि, इस बार दोनों देशों के बीच हुई इस लड़ाई को अलग तरह से पेश किया जाएगा. बात करें इसकी रिलीज डेट की तो अभी ‘बॉर्डर 2’ देखने के लिए फैंस को काफी इंतजार करना पड़ेगा. सनी देओल की ये वॉर फिल्म 15 अगस्त, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
जाट का जादू
बात करें सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के बारे में तो 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज़ हुई इस फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा ‘जाट’ में विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर भी अहम रोल में हैं. ‘बॉर्डर 2’ के अलावा सनी देओल के पास इस वक्त ‘लाहौर 1947’ जैसी बड़ी फिल्म भी है. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में प्रीति जिंटा भी नजर आएंगी.
यह भी पढ़ेंः फेमस होने से पहले पानी से निकली आगे बढ़ने की आग, बड़ी दिलचस्प है Milind Soman की अनसुनी कहानी