Ayeza Khan Light Coloured Suits: आज आपके लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान से इंस्पायर लाइट कलर के सूटों का कलेक्शन लाए हैं.
29 April, 2025
Ayeza Khan Light Coloured Suits: आयजा खान पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. भारत में भी लड़कियां उनके स्टाइल को खूब पसंद करती हैं. अगर आप भी आयजा की तरह हमेशा स्टनिंग लगना चाहती हैं तो आज आपके लिए उनका खूबसूरत सूट कलेक्शन लेकर आए हैं. उनके जैसे हल्के रंगों वाले कुर्ता सेट गर्मियों के लिए परफेक्ट रहेंगे.

पेस्टल कलर कुर्ता सेट
अगर आप गर्मियों के मौसम में कोई फंक्शन अटेंड करने वाली हैं तो फिर आप आयजा खान जैसा पेस्टल कलर कुर्ता सेट पहन सकती हैं. गर्मियों में ऐसे कलर आंखों को सुकून देते हैं.

लिनन कुर्ता
आयजा खान ब्लू और व्हाइट कलर के प्रिंटेड कुर्ता में बहुत ही अच्छी लग रही हैं. गर्मियों के लिए इस तरह का लूज फुल स्लीव कुर्ता पहनकर आप पूरा दिन कंफर्टेबल रह सकती हैं.

बेबी पिंक कुर्ता सेट
आयजा खान का ये बेबी पिंक कुर्ता सेट गर्मियों के लिए बेस्ट है. उन्होंने शॉर्ट कुर्ते को प्लाजो पैंट और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया.
यह भी पढ़ेंः प्लाजो व्लाजो छोड़ों और सूट के साथ पहनों ये स्टाइलिश बॉटम, लेटेस्ट डिजाइन से लुक में दिखेगा दम

येलो सूट
पीले रंग के साथ हल्के गुलाबी रंग का मिश्रण वाकई शानदार लग रहा है. आयजा खान के इस सूट में लेस का भी काम है. साथ ही नेक पर की गई एमरॉयड्री उनके सूट को रॉयल बना रही है.

पेस्टल पिंक सूट
आयजा खान ने एक पेस्टल पिंक कलर का स्ट्रेट फिट लॉन्ग कुर्ता सेट पहना. अपने लुक को और खास बनाने के लिए उन्होंने मैचिंग झुमकी और चूड़ियों के साथ सूट को स्टाइल किया.

व्हाइट अनारकली
सफेद रंग के अनारकली सूट को आयजा खान ने नेट के दुपट्टे के साथ पेयर किया. सॉफ्ट कर्ल ओपन हेयर, मिनिमल मेकअप और एक्सेसरीज के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः सूट-साड़ी और लहंगे के साथ पहने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे झुमके, एथनिक आउटफिट में मिलेगा असली शाही लुक