Live Times Conclave X-Change : ग्लोबल मल्टीकास्ट न्यूज हब Live Times के पहले कॉन्क्लेव ‘X-Change’ में शामिल होने के बाद सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि इन्होंने प्रतिभाशाली राज्य को पीछे धकलने का काम किया.
Live Times Conclave X-Change : भारत का पहला ग्लोबल मल्टीकास्ट न्यूज हब Live Times के पहले कॉन्क्लेव ‘X-Change’ लखनऊ के ताज होटल में आयोजित किया गया है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने लाइव टाइम्स का धन्यवाद किया. सीएम योगी ने कहा कि लाइव टाइम अपने छोटी-सी अवधि में जिस तरह से अपनी यात्रा को तेजी से आगे बढ़या है, इसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं. सीएम योगी ने विपक्ष से निशाना साधते हुए बताया कि जिन लोगों का विकास का एजेंडा नहीं था और उन्होंने कभी भी उत्तर प्रदेश की आत्मा को पहचानने का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अपने एजेंडे को जबरन यूपी पर थोपने का काम किया और उसके परिणाम हम सबको देखने को मिला है. यूपी जो व्यापक संभावना वाला प्रदेश था वह साल 2017 के पहले एक संकट के दौर से गुजर रहा था.
1947 में एकजुट होकर चुनौतियां का सामना किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह संकट पहली बार सामने आया है, जब देश 1947 में आजाद हुआ था उस वक्त प्रदेश एकजुट हो कर चुनौतियों का सामना कर रहा था. उन्होंने कहा कि 1947 में देश की आजादी के बाद जब देश में अलग-अलग राज्य गठित किए जा रहे थे तब 24 जनवरी, 1950 को उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन के नोटिफिकेशन जारी होता है और उस दौरान यूपी देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था हुआ करती थी. साथ ही यहां की प्रति व्यक्ति आय देश के अन्य राज्यों के मुकाबले आधी थी और इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में तमाम दूसरे राज्यों के मुताबिक बेहतर माना जाता था. इसके अलावा यहां का अन्नदाता दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी समृद्ध था और देश का नौजवान भी काफी प्रतिभाशाली था.
मजदूर और नौजवान पहचान का मोहताज
सीएम योगी ने बताया कि देश के अंदर शिक्षा हो या सुरक्षा के मामले में जब यूपी का नौजवान दूसरे राज्यों में जाता था और अपनी सेवा देने काम करता था. उन्होंने पूछा कि इसके बाद ऐसा क्या हुआ कि 1950 के बाद से विकास के क्षेत्र और प्रतिभाशालियों में गिरावट आती गई. देश में 2017 से पहले किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया, नौजवान मजदूर सप्लाई के रूप में बचा और यहां का श्रमिक जिसने प्रदेश को अपनी मेहनत से बनाया था वह भुखमरी का शिकार हो गया. साथ ही बेटियों और व्यापरियों की सुरक्षा में सेंध लगना शुरू हो गया. लोगों को अपने त्योहार बनाने के लिए खौफ में होना पड़ता था. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों यहां तक पहुंचा दिया गया कि उन्हें पहचान तक के लिए मोहताज होना पड़ा. लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी की आवाज पर आम लोग जब साल 2017 में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार लेकर आए तो उस दौरान यूपी के सामने इतनी सारी चुनौतियां थी और हमारी सत्ता से आने से पहले यूपी जो कभी सबसे ज्यादा संभावनाओं वाला राज्य था वो अब सबसे बीमारों वाला बन गया.
एक समय गंदगी सिटी की पहचान थी : CM
उन्होंने कहा कि जब आप जब आप उत्तर प्रदेश में जाएंगे तो 2017 से पहले और उसके बाद काफी अंतर दिखेगा. उस दौरान कूड़े के ढेर लगते थे और गंदगी सिटी की पहचान हुआ करती थी, गांवों में लोग पैदल नहीं चल सकते थे. लेकिन आज ऐसा नहीं है दूसरे प्रदेश का व्यक्ति यूपी के गांव और शहर दोनों में जा सकता है. साथ ही हमारी सरकार आने के बाद कूड़े को पूरी तरह खत्म कर दिया गया और जहां पर थोड़े बहुत बचे हैं वह भी पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि आज हर एक सिटी अपनी प्रतिभा के साथ आगे बढ़ रही है और हर एक गांव में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्थापित हुई है. इसके अलावा सुरक्षा पर ध्यान दिया गया जहां पर नारी गरिमा का भी सम्मान किया गया. आज प्रदेश के हर एक गरीब पर शौचालय आ गया है जिसकी वजह से मलेरिया जैसी बीमारी खत्म करने में सफलता प्राप्त हुई है. एक समय ऐसा था जब इस बीमारी से हजारों बच्चों की मौत हो जाया करती थी और अब यह पूरी तरह से समाप्त हो गया है.
यह भी पढ़ें- UN में एक बार फिर हुई पाकिस्तान की किरकिरी, रक्षा मंत्री ने कुबूला आतंकियों को फंडिंग देने का सच