Manipur Violence: जिरीबाम जिले में 6 लोगों की हत्या के बाद बेकाबू हालात को देखते हुए पांच जिलों में स्कूलों और कॉलेजों को 16 नवंबर को बंद कर दिया गया था.
Manipur Violence: मणिपुर में भड़की ताजा हिंसा के बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मणिपुर की इंफाल घाटी के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
जिरीबाम जिले में 6 लोगों की हत्या के बाद बेकाबू हालात को देखते हुए पांच जिलों में स्कूलों और कॉलेजों को 16 नवंबर को बंद कर दिया गया था. वहीं, हालात को काबू करने के लिए घाटी में इंटरनेट सेवा के निलंबन को तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है.
सात जिलों में बढ़ाया गया इंटरनेट बैन
मणिपुर सरकार की ओर से बुधवार (20 नवंबर) को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है. अधिसूचना में कहा गया है कि मणिपुर की इंफाल घाटी में सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज 23 नवंबर तक बंद रहेंगे. यह कदम छात्रों की सुरक्षा के लिए के लिए उठाया गया है.
बता दें कि 16 नवंबर को तीन महिलाओं और तीन बच्चों की हत्या के बाद मणिपुर के जिरीबाम जिले में हालात बेकाबू हो गए. ताजा तनाव के बीच घाटी के पांच जिलों यानी इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग में स्कूलों और कॉलेजों को 16 नवंबर को ही बंद कर दिया गया था.
वहीं, हिंसा की हालिया घटनाओं के मद्देनजर सात जिलों में इंटरनेट बैन भी बढ़ा दिया गया है. मणिपुर सरकार की ओर से जारी आदेश में इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी और चुराचांदपुर जिलों में इंटरनेट बैन बढ़ा दिया गया है. बता दें कि 16 नवंबर को ही इन जिलों में इंटरनेट बैन कर दिया गया था. हालांकि, ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं सशर्त बहाल कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में 2050 तक 3.5 करोड़ बच्चे, कई मुसीबतों का करना होगा सामना; जानें UNICEF की रिपोर्ट ने क्यों डराया
14 नवंबर को लागू किया गया था AFSPA
इसके अलावा मणिपुर में 14 नवंबर को 6 इलाकों में AFSPA लागू किया गया था. इसके बाद से ही AFSPA का विरोध किया जा रहा है. पूर्वोत्तर के 6 इलाकों में फिर से AFSPA लागू करने के विरोध में बुधवार को मणिपुर के इंफाल में प्रदर्शन किया गया.
वहीं, इंफाल घाटी के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले नागरिक समाज संगठन COCOMI ने बुधवार को एक सप्ताह के लिए अपना आंदोलन स्थगित कर दिया. बता दें कि सोमवार (18 नवंबर) को राज्य में BJP के नेतृत्व में NDA के विधायकों ने कुकी उग्रवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का आह्वान करने वाले प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. COCOMI ने कहा कि वह कुकी उग्रवादियों के खिलाफ होने वाले कार्रवाई पर निर्णय लेंगे.
इन सबके अलावा मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बुधवार को बड़ा बयान दिया. अपने X हैंडल पर जारी एक संदेश में उन्होंने संदिग्ध कुकी उग्रवादियों की ओर ले 6 लोगों की हत्या किए जाने पर दुख व्यक्त किया और कहा कि दोषियों को जल्द ही न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में कोर्ट की कड़ी फटकार, पंजाब सरकार से मांगा जवाब
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram