Home Latest खड़गे का आरोपः बीजेपी ने धोखाधड़ी से जीता महाराष्ट्र चुनाव, बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की वकालत

खड़गे का आरोपः बीजेपी ने धोखाधड़ी से जीता महाराष्ट्र चुनाव, बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की वकालत

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Congress President Mallikarjun Kharge (1)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव धोखाधड़ी के जरिए जीता है. उन्होंने बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की जोरदार वकालत की.

Ahmedabad: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पहले कभी नहीं देखे गए धोखाधड़ी के जरिए जीता है. उन्होंने बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की जोरदार वकालत की. यहां एआईसीसी सत्र को संबोधित करते हुए खड़गे ने मोदी सरकार पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने और लोकतंत्र को धीरे-धीरे खत्म करने के लिए सरकारी संपत्तियों को बेचने का भी आरोप लगाया.

खड़गे ने कहा, ‘पूरी दुनिया ईवीएम से बैलेट पेपर की ओर बढ़ रही है, लेकिन हम ईवीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह सब धोखाधड़ी है.वे हमसे इसे साबित करने के लिए कहते हैं. आपने ऐसी तकनीकें ईजाद की है, जो सत्तारूढ़ पार्टी को फायदा पहुंचाती हैं और विपक्ष को नुकसान पहुंचाती हैं. लेकिन इस देश के युवा उठेंगे और कहेंगे ‘हमें बैलेट पेपर चाहिए’. यह बातें उन्होंने यहां साबरमती नदी के तट पर आयोजित सत्र में अपने उद्घाटन भाषण में कही.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में क्या हुआ. हमने हर जगह इस मुद्दे को उठाया, राहुल गांधी ने इस मुद्दे को मजबूती से उठाया. उन्होंने किस तरह की मतदाता सूची बनाई. महाराष्ट्र चुनाव एक धोखाधड़ी था. हरियाणा में भी यही हुआ. खड़गे ने कहा कि भाजपा ने 90 प्रतिशत सीटें जीतीं और कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. खड़गे ने आरोप लगाया, ‘‘महाराष्ट्र चुनाव में जो धोखाधड़ी हुई, वैसी कभी नहीं हुई, जिसका उद्देश्य लोकतंत्र को नष्ट करना था.

कहा- संवैधानिक संस्थाओं और सिद्धांतों पर किया जा रहा हमला

खड़गे ने कहा, ‘‘संवैधानिक संस्थाओं और सिद्धांतों पर हमला किया जा रहा है और हमें उनकी रक्षा के लिए लड़ना होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने संसद के बजट सत्र को अपनी मर्जी के मुताबिक चलाया। खड़गे ने कहा, यदि आप विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति नहीं देंगे तो आप लोगों को अपनी आवाज कैसे उठाने देंगे. खड़गे ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बहस का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा कि लोगों के मुद्दों पर बहस करने के बजाय सरकार ने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के अपने एजेंडे के लिए देर रात तक बहस की.

उन्होंने कहा कि मणिपुर पर बहस सुबह 4 बजे हुई और उन्होंने अनुरोध किया कि इसे अगले दिन आयोजित किया जाए लेकिन सरकार सहमत नहीं हुई. खड़गे ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि सरकार कुछ छिपाना चाहती है. खड़गे ने आरोप लगाया, “लोकतंत्र धीरे-धीरे खत्म हो रहा है.” उन्होंने कहा कि विपक्ष को अमेरिका द्वारा शुल्क लगाने का मुद्दा संसद में उठाने की अनुमति नहीं दी गई. खड़गे ने यह भी आरोप लगाया कि निजीकरण के जरिए एससी,एसटी और ओबीसी आरक्षण समाप्त किया जा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया, “अगर यह जारी रहा, तो मोदी सरकार और मोदी पूरे देश को बेच देंगे और चले जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया, “प्रधानमंत्री मोदी आग लगाते हैं और आरएसएस के लोग उसमें घी डालते हैं. उन्होंने भाजपा पर “दलित विरोधी मानसिकता” रखने का भी आरोप लगाया. कहा कि जब उसके नेता ने राजस्थान के अलवर में राम मंदिर में कांग्रेस के टीकाराम जूली के वहां अभिषेक समारोह में भाग लेने के बाद इसे “शुद्ध” करने के लिए गंगा जल छिड़का.

एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ाने को लेकर भी सरकार को घेरा

खड़गे ने देशभर में जाति जनगणना की भी जोरदार वकालत की और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी राजनीतिक लाभ के लिए ओबीसी दर्जे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनके कल्याण के लिए कदम नहीं उठाते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने और एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ाने को लेकर भी सरकार की आलोचना की.

कांग्रेस बुधवार को साबरमती नदी के तट पर अपना AICC सत्र आयोजित कर रही है, जिसके दौरान पार्टी कम से कम दो प्रस्तावों के माध्यम से अपने सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विचारों को प्रस्तुत करेगी. अहमदाबाद सत्र का विषय “न्यायपथ: संकल्प, समर्पण और संघर्ष” है, जिसमें 1,700 से अधिक निर्वाचित और सह-चुने गए AICC सदस्य भाग ले रहे हैं. कांग्रेस ने मंगलवार को भारत के पहले उप प्रधान मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत पर अपना दावा जताया, जिनके मार्ग पर भाजपा-आरएसएस के साथ “वैचारिक युद्ध” में चलने का संकल्प लिया.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस का नया फरमान, टिकट चाहिए तो सोशल मीडिया पर होनी चाहिए जबरदस्त फॉलोइंग

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00