Delhi News : दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आज यानी 10 अप्रैल से आयुष्मान भारत स्कीम लागू हो जाएगी. इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने दी है.
Delhi News : दिल्लीवासियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन लागू करने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौते पर गुरुवार को हस्ताक्षर किया जाएगा. आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे के विकास के लिए करीब 2,400 करोड़ रुपये का बजट मिलेगा.
5 अप्रैल को हुआ था समझौता
गुरुवार से ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे. राष्ट्रीय राजधानी में PMJAY लागू करने के लिए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) और दिल्ली सरकार के राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के बीच पांच अप्रैल को समझौता हुआ था.
आयुष्मान भारत कार्ड के लिए मानदंड
यहां बता दें कि PMJAY योजना दो श्रेणियों में बटां हुआ है. इनमें शहरी और ग्रामीण लाभार्थियों को कवर किया जाएगा. दिल्ली के 6.54 लाख गरीब परिवारों के करीब 30 लाख सदस्यों, 70 साल की उम्र से अधिक छह लाख बुजुर्गों, आशा वर्कर, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका लाभ मिलेगा.
मिलेगा 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा
आपको बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत दिल्लीवासियों को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का फायदा मिलेगा. दिल्ली सरकार केंद्र के 5 लाख रुपये के अलावा 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराएगी. वहीं, करीब 36 लाख लोगों को योजना के तहत 5 लाख रुपये और दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा. इसके लिए पहले चरण में 2.35 हजार परिवार शामिल होंगे और 10 अप्रैल से लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे.
आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई?
गौरतलब है कि PMJAY के लिए आवेदन करने के लिए इसके वेबसाइट (pmjay.gov.in) या मोबाइल एप्लीकेशन पर अपनी पात्रता की जांच करें. इसके बाद से ABHA पंजीकरण बटन पर क्लिक करें. इस योजना के पात्र लोगों को अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए अपनी जानकारी और दस्तावेज (आधार, पैन, वोटर आईडी) जमा करने होंगा. आपके आवेदन की समीक्षा और स्वीकृति हो जाने के बाद आवेदकों को उनका आयुष्मान कार्ड प्राप्त होगा. वहीं, ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने निकटतम CSC पर जाएं और वहां CSC ऑपरेटर आपको आवेदन पत्र भरने के लिए आपके दस्तावेजों को सत्यापित करेगा और आवेदन जमा करेगा.
यह भी पढ़ें: CNG Auto Ban : दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, क्या 15 अगस्त से बंद होंगे CNG ऑटो?