अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही देश के सभी ट्रेनों में यात्रियों को ATM की सुविधा मिलने लगेगी. जिससे यात्रा के दौरान कैश न होने की चिंता से मुक्त रहेंगे. पंचवटी एक्सप्रेस में यह सुविधा शुरू भी कर दी गई है.
Mumbai: अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही देश के सभी ट्रेनों में यात्रियों को ATM की सुविधा मिलने लगेगी. जिससे यात्रा के दौरान कैश न होने की चिंता से मुक्त रहेंगे. अक्सर होता यह है कि सफर के दौरान सर्वर डाउन होने से किसी भी सामान को खरीदते समय यूपीआई से पेमेंट नहीं हो पाता है या फिर पेमेंट के समय दिक्कतें आती हैं और जेब में कैश भी नहीं रहता है.
ऐसी स्थिति में रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सहूलियत के लिए ट्रेनों में ATM लगाने का फैसला किया है, जिससे सफर के दौरान यात्रियों को कैश को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. रेल मंत्रालय ने मध्य रेलवे से इसकी शुरुआत भी कर दी है. मध्य रेलवे (Central Railway) ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में प्रायोगिक आधार पर एक स्वचालित टेलर मशीन ( ATM) स्थापित की है.
रेल अधिकारियों ने बताया कि ये ATM एक निजी बैंक द्वारा प्रदान किया गया है और इसे इस दैनिक एक्सप्रेस सेवा की वातानुकूलित चेयर कार कोच में स्थापित किया गया है. रेल अफसरों ने कहा कि सफर के दौरान यात्री जल्द ही इस सेवा का लाभ उठाना शुरू कर देंगे. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि पंचवटी एक्सप्रेस में प्रायोगिक आधार पर एटीएम स्थापित किया गया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये एटीएम कोच के पिछले हिस्से में एक क्यूबिकल में लगाया गया है, जहां पहले अस्थायी पैंट्री थी. ट्रेन के चलने के दौरान सुरक्षा और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक शटर दरवाजा भी लगाया गया है.
अधिकारी ने बताया कि इस कोच में आवश्यक परिवर्तन मनमाड रेलवे कार्यशाला में किए गए. मालूम हो कि पंचवटी एक्सप्रेस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पड़ोसी नासिक जिले के मनमाड जंक्शन के बीच प्रतिदिन चलती है. यह ट्रेन लगभग चार घंटे 35 मिनट में एक तरफ की यात्रा पूरी करती है. इस ट्रेन से रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं.
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में जेल प्रशासन की लापरवाही से कैदी मरा तो परिजनों को मिलेंगे पांच लाख, सभी जेलों पर मुआवजा नीति…