NDLS stampede : शनिवार की रात ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई. इसमें 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है.
NDLS stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़ की वजह से मची भगदड़ के कारण कई जिंदगियां खत्म हो गई हैं. दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है. शनिवार रात करीब दस बजे मची भगदड़ में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीकेंड के चलते उमड़ी भारी भीड़
यहां बता दें कि वीकेंड के चलते अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ पहुंचने के कारण स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. भीड़ को काबू करने के लिए पर्याप्त बल न होने की वजह से हालात बेकाबू हाे गए. भीड़ में मौजूद लोग एक-दूसरे के ऊपर कुचलते हुए आगे बढ़ने लगे. लोकनायक अस्पताल में आपातकालीन विभाग की प्रमुख डॉ. ऋतु सक्सेना ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मृतकों में 11 महिलाएं और 3 बच्चे शािमल हैं. दो की मौत लेडी हार्डिंग अस्पताल में हुई. रेलवे ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि पूरी टीम प्रभावितों की मदद में जुटी है.
प्रयागराज पहुंचे के लिए मची भगदड़
गौरतलब है कि प्रयागराज समेत कई जगहों के लिए ज्यादातर ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही जाती हैं. प्लेटफॉर्म पर भीड़ संभल नहीं पाई और भगदड़ मच गई. भीड़ एस्क्लेटर और स्टेशन के दरवाजों की ओर भागी. इससे ओवरब्रिज और सीढ़ियों पर भीड़ बढ़ गई.

दमकल विभाग की टीम ने दी जानकारी
वहीं, दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार रात 9:55 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर भगदड़ की सूचना मिली थी. जिसके बाद से 4 गाड़ियों के साथ स्टाफ को मौके पर भेजा गया.
LG कर रहे हैं घटना की निगरानी
यहां बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्स पर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए कहा है. मुख्य सचिव को राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है. मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर मौजूद रहने और राहत उपायों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए हैं. मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं.

पुलिस के नहीं थी घटना की खबर
इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी रेलवे और रेलवे पुलिस को यह जानकारी नहीं हो मिल पाई कि रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ हो चुकी है और कोई दुर्घटा हो सकती है. लापरवाही का आलम यह भी रहा कि जो लोग इस घटना में घायल हुए थे, उनको अस्पताल पहुंचने में भी काफी देरी हुई, क्योंकि रेलवे स्टेशन पर केवल एक ही एंबुलेंस मौजूद थी, जबकि इस माहौल में वहां पर एंबुलेंस की संख्या नहीं बढ़ाई गई. पुलिस कर्मी इस घटना को लगातार अफवाह बता रहे थे.
पीएम समेत कई नेताओं ने जताया दुख
इस घटना को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.


यह भी पढ़ें: अगर मेरी पत्नी ISI एजेंट है, तो मैं RAW एजेंट हूं’, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोपों पर किया पलटवार