Katrina Kaifs Ethnic Collection: कैटरीना कैफ का एथनिक कलेक्शन वाकई में काफी शानदार है. आप आपके लिए उनके सूट और साड़ियों की झलक लेकर आए हैं.
26 April, 2025
Katrina Kaifs Ethnic Collection: इस बात में कोई शक नहीं है कि कैटरीना कैफ बहुत ही खूबसूरत और फिट एक्ट्रेस हैं. उनका स्टाइल काफी रॉयल और क्लासी है. तभी तो फैन्स कैटरीना को एथनिक वियर में खूब पसंद करते हैं. अगर आप भी कैटरीना के स्टाइल को पसंद करती हैं तो, आज आपके लिए उनके सूट और साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं. उनका एथनिक वियर आपको हर मौके पर स्टनिंग दिखाने के लिए काफी है.

ऑलिव कुर्ता
ईद सेलिब्रेशन के लिए, कैटरीना कैफ ने डिजाइनर तोरानी के कलेक्शन से ऑलिव आरना कुर्ता सेट चुना. नेट का दुपट्टा और चूड़ीदार स्लीव वाले इस कुर्ता सेट में वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.

फ्लोरल साड़ी
साड़ी में कैटरीना कैफ हमेशा ही प्यारी लगती हैं. यहां वो एक फ्लोरल वर्क वाली टिश्यू साड़ी में बला की हसीन लग रही हैं. आप साड़ी स्टाइलिंग के लिए कैटरीना के लुक से आइडिया ले सकती हैं.

फेस्टिव लुक
तरुण तहिलियानी की डिजाइनर साड़ी में कैरीटना कैफ फेस्टिव वाइब दे रही हैं. आप इस तहर की साड़ी किसी भी बड़े फंक्शन से लेकर त्योहार के लिए यूज कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः लोगों के दिलों पर चलेंगी छुरियां, जल जाएंगी सारी सहेलियां; जब साड़ी-लहंगे के साथ पहनेंगी ऐसे ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट साड़ी
फ्लोरल प्रिंट सूट और साड़ियां काफी समय से ट्रेंड में हैं. अगर आप भी इस ट्रेंड में शामिल होना चाहती हैं तो फिर कैटरीना कैफ की तरह एक फ्लोरल प्रिंट साड़ी खरीद लें.

गोल्डन साड़ी
रस्ट गोल्ड कलर की नेट साड़ी को कैटरीना कैफ ने मैचिंग शॉर्ट स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया. स्टेटमेंट मेकअप, जूलरी और हेयर के साथ उन्होंने इस स्टनिंग लुक को पूरा किया.

चिकनकारी कुर्ता सेट
एक जूलरी ब्रांड के स्टोर लॉन्च के लिए कैटरीना कैफ ने इस पेस्टल कलर के चिकनकारी अनारकली सूट को चुना. आप भी इस तरह का रॉयल लुक क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः अक्षय तृतीया पर पहने नए टाइप की ट्रेडिशनल साड़ी, लगेंगी खूबसूरत और संस्कारी नारी