Backless Blouse Design: साड़ी और लहंगे के साथ बैकलेस ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं. आज आपके लिए उन्हीं के शानदार डिजाइन लेकर आए हैं.
26 April, 2025
Backless Blouse Design: अगर आप भी किसी फंक्शन या शादी के लिए साड़ी या लहंगा पहनने वाली हैं तो पहले ये ब्लाउज डिजाइन देख लें. ये बैकलेस ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को परफेक्ट बना देंगे. वैसे भी ट्रेडिशनल लुक में थोड़ा ग्लैमर जोड़ने के लिए बैकलेस ब्लाउज आज कल लड़कियों की पहली पसंद बन चुके हैं. अगर आपको भी ट्रेंडी दिखना है तो एक नजर इन बैकलेस ब्लाउज डिजाइन पर डाल लें.

लटकन वाला ब्लाउज
जान्हवी कपूर गोल्डन लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने इस डिजाइनर लहंगे को बैकलेस लटकन वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया.

डोरी ब्लाउज
लहंगे को मैचिंग डोरी वाले ब्लाउज के साथ पेयर करके सारा अली खान का लुक काफी स्टनिंग लग रहा है. आप भी इस वेडिंग सीजन उनकी तरह लहंगा लुक क्रिएट कर सकती हैं.

डीपनेक ब्लाउज
ब्रोकेट बनारसी साड़ी ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट है. आप भी रॉयल लुक के लिए अपनी बनारसी साड़ी को इस तरह के बैक डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः अक्षय तृतीया पर पहने नए टाइप की ट्रेडिशनल साड़ी, लगेंगी खूबसूरत और संस्कारी नारी

स्क्वायर नेक
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपने मेहंदी फंक्शन के लिए इस ऑरेंज कलर के शरारा सेट को पहना था. स्क्वायर बैक नेक डिजाइन वाले इस ब्लाउज ने उनके लुक को परफेट बनाया.

सर्कल डिजाइन
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी लाल साड़ी में गजब के पोज दिए. ट्रेडिशनल लुक में मॉर्डन टच देने के लिए उन्होंने साड़ी को बैक कट डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ पहना.

पर्ल लटकन ब्लाउज
अनन्या पांडे पेस्टल कलर के लहंगे में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. आप भी संगीत नाइट के लिए इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.

नॉटेड ब्लाउज
एक्ट्रेस कृति सेनन का ये लुखकर आप भी उनके फैन बन जाएंगे. प्रिंटेड साड़ी को उन्होंने मैचिंग बैक नॉटेड ब्लाउज के साथ कैरी किया.

बो ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउज में काफी डिजाइन होते हैं. अगर आप जान्हवी कपूर की तरह साड़ी में रेट्रो लुक चाहती हैं तो फिर बो बैक वाला बेकलेस ब्लाउज सिलवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Katrina Kaif का एथनिक कलेक्शन है शानदार, कढ़ाई और हैंड ब्लॉक प्रिंट सूट-साड़ियों से भरी है एक्ट्रेस की अलमारी