WWE Championships : WWE में कई रेसलर हैं जिन्होंने हॉलीवुड मूवी में काम किया है और इस कड़ी में एक और नाम जुड़ा गया है. उसका नाम है लिव मॉर्गन जिन्होंने WrestleMania 41 में जीत दर्ज की.
WWE Championships : WWE में रेसलर लिव मॉर्गन (Liv Morgon) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है और उन्होंने अपनी कई विरोधियों को रिंग में धूल चटा दी है. इसी बीच खबर यह है कि वह हॉलीवुड फिल्मों में काम करने की इच्छा जता चुकी हैं और उसमें काम करने के लिए वह WWE से ब्रेक लेने वाली हैं. इसी बीच फैंस ने भी सवाल किया है कि अगर वह एक्टिंग करने के लिए WWE से छुट्टियां लेती हैं तो उन्हें फिर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ेगा या नहीं? लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है…

Neon कर रहा है मूवी को प्रोड्यूस
बताया जा रहा है कि लिव मॉर्गन Bad Lieutenant: Tokyo नाम की मूवी में नजर आएंगी. इस मूवी को Neon की तरफ से प्रोड्यूस किया जाने वाला है. WWE Raw के आखिरी एपिसोड में उन्होंने खुद बताया था कि वह एक्शन से दूर रहने वाली हैं और एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी मूवी की शूटिंग शुरू हो गई है. इस समय लिव मॉर्गन जापान में हैं. बता दें कि लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज ने WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट में लायरा वैल्किरिया और बैकी लिंच के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को दांव पर लगाया था. इस मुकाबले में बैकी और लायरा ने बड़ी जीत अपने नाम कर ली है. फैंस दोनों की जीत से काफी खुश थे लेकिन अगले ही दिन उनको सप्राइज मिल गया. लायरा और बैकी ने रीमैच में टैग टीम चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज के खिलाफ दांव पर लगा दिया.

यह भी पढ़ें- खास अंदाज में दी Anushka Sharma को RCB ने जन्मदिन की बधाई, एक्ट्रेस के 10 जबरदस्त फोटो किए शेयर
लायरा और बैकी लंच को दी मात
इस मुकाबले में लायरा और बैकी लंच के बीच तालमेल में काफी असंतुलन देखने को मिला और इसका फायदा हील स्टार्स ने उठा लिया. लिव मॉर्गन ने अंतिम समय में लायरा को ओब्लिवियन दिया और पिन करके विरोधियों को धूल चटा दी. इसके साथ ही लिव और राकेल एक बार फिर चैंपियनशिप में जीत दर्ज की. मॉर्गन और राकेल भले ही शुरू में चैंपियनशिप हार गईं लेकिन बड़े मंच पर वह एक बार इस टाइटल को अपने नाम करने में सफल रहीं. लेकिन अब देखना होगा कि लिव मॉर्गन कब शूटिंग के बाद रिंग में दिखाई देती है. इसी बीच राकेल मंच पर अपने आपको काफी अकेला महसूस करेंगी क्योंकि इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की जोड़ी काफी पॉपुलर हैं और फैंस इनको एक-दूसरे का पूरक मानते हैं.

यह भी पढ़ें- Hasin Jahan ने रोमांटिंग गाने पर किया गजब का डांस, तो लोग बोले- मैडम जी आग लगा दी