Sikandar Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है. फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई है.
Sikandar Box Office Collection: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दिया था. फिल्म रिलीज से पहले खूब चर्चा हुई. फिल्म को लेकर पहले से ही खूब हल्ला मचाया जा रहा था कि वह बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई करेगी. हालांकि, सारे दावे और कयार गलत साबित होते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म को अब 10 दिन हो गए हैं लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ अपना बजट तक नहीं निकाल पाई है. इतना ही नहीं, कलेक्शन के मामले में ‘सिकंदर’ सलमान खान की पिछली फ्लॉप फिल्मों को भी मात नहीं दे पाई है.
सिकंदर की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
यहां बता दें कि मंगलवार यानी 8 अप्रैल को 7.55 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज करते हुए सिकंदर ने भारत में करीब 1.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया जिससे भारत में इसकी कुल कमाई करीब 105.60 करोड़ रुपये हुई है. फिल्म ने 5वें दिन के बाद 90.25 करोड़ रुपये कमाए और पिछले शुक्रवार और वीकएंड में 3.5 करोड़ रुपये, 4 करोड़ रुपये और 4.75 करोड़ रुपये कमाए.
इन फिल्मों को भी नहीं पछाड़ पाई सिकंदर
यहां बता दें कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ कई फ्लॉप फिल्मों का भी कलेक्शन पार नहीं कर पाई है. एक्टर की साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक बड़ी फ्लॉप फिल्म थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110.53 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं साल 2017 में पर्दे पर आई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ने बॉक्स ऑफिस पर 119 करोड़ रुपए कमाए थे. गौरतलब है कि ‘सिकंदर’ के बाद सलमान खान संजय दत्त के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसे लेकर सलमान ने खुद ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया था. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं.
ये कलाकार मुख्य भूमिका में शामिल
इस फिल्म में सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर,अंजिनी धवन और काजल अग्रवाल जैसे कई बड़े सितारे भी शामिल हैं. वहीं, फरवरी में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ अभी तक लगी है. दिन बाद सनी देओल फिल्म ‘जाट’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में ‘सिकंदर’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाना असंभव लग रहा है.
यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस के साथ नजर आए सोहेल खान, तलाक के बाद सोहेल खान को मिला दुख का सहारा!! हर जगह…