Bollywood: बॉलीवुड में अब सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फैशन और स्टाइल भी उतना ही अहम हो चुका है. इन अभिनेत्रियों ने अपने किरदारों को सिर्फ अभिनय से नहीं, बल्कि अपने महंगे और शाही कॉस्ट्यूम्स से भी जीवंत बनाया. ये लुक्स न सिर्फ यादगार हैं, बल्कि भारत की परंपरा, डिजाइन और रॉयल्टी का शानदार मेल भी हैं.
Bollywood: बॉलीवुड सिर्फ कहानियों और अदाकारी तक सीमित नहीं है, यह अब एक ऐसा मंच बन चुका है जहां फैशन, परंपरा और भव्यता का मेल देखने को मिलता है. बड़े बजट की फिल्मों में अब कॉस्ट्यूम्स सिर्फ पहनने की चीज नहीं, बल्कि किरदार की पहचान, उस दौर का इतिहास और फिल्म की आत्मा बन चुके हैं. दीपिका पादुकोण की मस्तानी हो या ऐश्वर्या की जोधा, इन किरदारों को जितना याद किया गया उनके अभिनय के लिए, उतना ही उनके कॉस्ट्यूम्स और लुक्स के लिए भी. लाखों-करोड़ों के इन आउटफिट्स को बनाने में महीनों की मेहनत, ऐतिहासिक शोध और नायाब डिज़ाइनर टच शामिल होता है.
ये कॉस्ट्यूम्स न केवल फिल्म की भव्यता बढ़ाते हैं, बल्कि भारतीय फैशन इंडस्ट्री को भी वैश्विक पहचान दिलाते हैं. साथ ही दर्शकों के लिए ये किरदार यादगार बन जाते हैं- क्योंकि जब कोई अभिनेत्री स्क्रीन पर करोड़ों का लहंगा पहन कर चलती है, तो वो सिर्फ एक सीन नहीं होता, वो सिनेमा का जादू होता है. इन फैशन-फॉरवर्ड किरदारों ने यह साबित कर दिया कि बॉलीवुड अब सिर्फ रील नहीं, बल्कि रॉयल भी है।
दीपिका पादुकोण – फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में ‘मस्तानी’ का शाही अंदाज

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने जो कॉस्ट्यूम्स पहने थे, वो सीधे तौर पर मुगल और मराठा रॉयल फैशन से प्रेरित थे. फिल्म के लिए उनका एक आउटफिट करीब ₹50 लाख रुपये का था, जिसमें ज़रदोज़ी कढ़ाई, हैवी ज्वेलरी और रिच फैब्रिक शामिल था.
ऐश्वर्या राय – ‘जोधा अकबर’ में जोधा का राजसी लिबास

‘जोधा अकबर’ में ऐश्वर्या राय का हर कॉस्ट्यूम बारीकी से डिज़ाइन किया गया था. उनके एक शादी के सीन वाले आउटफिट की कीमत ₹2 करोड़ रुपये तक बताई गई थी, जिसमें असली सोने की ज्वेलरी और रेशमी वस्त्र शामिल थे
करीना कपूर – ‘की एंड का’ में हाई-फैशन वॉर्डरोब

इस मॉडर्न रोल में करीना ने इंटरनेशनल डिजाइनर्स के आउटफिट्स पहने, जिनकी कीमतें ₹25 लाख से शुरू होती थीं. फिल्म में उनके वेस्टर्न कॉस्ट्यूम्स को भी कस्टम-डिज़ाइन किया गया था, जिससे उनका अमीर और कॉर्पोरेट लुक उभरा.
प्रियंका चोपड़ा – ‘बाजीराव मस्तानी’ में काशीबाई की क्लास

प्रियंका ने काशीबाई के किरदार में ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन नथ, पैठानी साड़ी और भारी ज़ेवर पहने. एक खास सीन में उनका कॉस्ट्यूम करीब ₹35 लाख का था, जिसे नीरजा कोन्या ने डिज़ाइन किया था.
अनुष्का शर्मा – ‘सुल्तान’ में ब्राइडल सीक्वेंस का महंगा कॉस्ट्यूम

‘सुल्तान’ के एक शादी सीन में अनुष्का शर्मा ने जो लहंगा पहना, वह मशहूर डिज़ाइनर अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा बनाया गया था. इसकी कीमत ₹30 लाख से अधिक बताई गई थी, जो आज भी चर्चा में रहता है.
यह भी पढ़ें: किलर कॉमेडी के साथ वापस आ रहे हैं Akshay Kumar, दर्जन भर बाकी कलाकार भी निभाएंगे साथ