Netflix TOP 5 Movies: जहां थिएटर्स में अल्लू अर्जुन की फिल्म गदर काट रही है तो वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कई मूवीज दर्शकों का दिल जीत रही हैं. आज आपके लिए नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड करने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
17 December, 2024
Netflix TOP 5 Movies: जब भी एंटरटेनमेंट की बात होती है तब लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की तरफ ही देखते हैं. वहीं, पिछले कुछ दिनों में नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं. हैरानी की बात है कि इन फिल्मों ने सिनेमाघरों में कोई कमाल नहीं किया लेकिन ओटीटी पर लोग इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड करने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें से 2 फिल्में तो फ्लॉप भी रही हैं.

Lucky Bhaskar
मीनाक्षी चौधरी और दुलकर सलमान की फिल्म ‘लकी भास्कर’ दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब ये मूवी पिछले दो हफ्तों से नेटफ्लिक्स पर छाई हुई है. ये इस वक्त सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन फिल्म है.

Amaran
5 दिसंबर से फिल्म ‘अमारन’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है. शिवाकार्तिकेयन और साई पल्लवी स्टारर ये फिल्म सिनेमाघरों में भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अब ये ओटीटी पर भी छाई हुई है.
यह भी पढ़ेंः शादी के 3 न बाद फिर दुल्हन बनीं Keerthy Suresh, सोने में लदने के बाद गहनों से किया परहेज

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ भी इस लिस्ट में शामिल है. भले ही इस कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन नेटफ्लिक्स पर नंबर 3 पर ट्रेंड कर रही है.

Carry On
‘कैरी ऑन’ एक हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो इस वक्त नेटफ्लिक्स पर चौथे नबंर पर ट्रेंड कर रही है. जैम कोलेट-सेरा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में तारोन एगर्टन, सोफिया कार्सन, जेसन बेटमैन और डेनिएल डेडवाइलर लीड रोल में हैं.

Jigra
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फ्लॉप निकली. अब ये नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पांचवी फिल्म है.
यह भी पढ़ेंः Zakir Hussain ने तय किया तबला वादक से ‘उस्ताद’ तक का सफर, जानें उनकी खास बातें