Kesari Chapter 2 Advance Booking Day 1: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को आने वाली है.
Kesari Chapter 2 Advance Booking Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को आने वाली है. फिल्म की कहानी की बात करें तो ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. तो वहीं, आर. माधवन खलनायक और अनन्या पांडे मुख्य किरदार में हैं.
शुरु हुई एडवांस बुकिंग
आपको बता दें कि दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, इसके लिए एडवांस बुकिंग पिछले दिन 15 अप्रैल से शुरू हो गई है और अब पहले दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं. इसे देखकर लग रहा है कि फिल्म का अक्षय की पिछली फिल्म ‘स्काई फाॅर्स’ से भी बुरा हाल होने वाला है. हालांकि, फिल्म कितना सफल होने वाली है वो तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.
कितनी हुई है कमाई?
गौरतलब है कि केसरी चैप्टर 2 की एडवांस बुकिंग बुधवार सुबह 8 बजे तक 1650 शोज के लिए कुल 2582 टिकट बिक चुके हैं. फिल्म ने रिलीज से पहले कुल 7.75 लाख रुपये की कमाई कर ली है. वहीं, अगर ब्लॉक सीटों की बात करें तो फिल्म ने करीब 88.48 लाख रुपये की कमाई की है.
क्या फिल्म का होगा बुरा हाल
इसके पहले साल 2025 में आई अक्षय की फिल्म ‘स्काई फाॅर्स’ ने ठीक-ठाक कमाई की थी. इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. वहीं, इनके साथ सारा अली खान लीड रोल में थी. कमाई की बात करें तो एडवांस बुकिंग में इसने 3.78 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, ये आकड़े ‘केसरी चैप्टर 2’ से ज्यादा हैं.
यह भी पढ़ें: Jaat Controversy : विवादों में आई फिल्म जाट, इस सीन को लेकर मचा बवाल; क्या बैन होगी मूवी?