Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की हिट फ्रेंचाइजी ‘बागी’ का चौथा पार्ट जल्द ही आने वाला है. इस बार फिल्म में संजय दत्त विलेन बनकर टाइगर की मुश्किलें बढ़ाने की तैयारी में हैं. हाल ही में फिल्म से संजू बाबा का लुक सामने आया है.
09 December, 2024
Baaghi 4: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ जल्दी ही अपनी अगली फिल्म ‘बागी 4’ में नजर आएंगे. कुछ समय पहले फिल्म से टाइगर का लुक रिलीज किया गया था जिसके बाद से फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. अब, ‘बागी 4’ के विलेन का भी खुलासा हो चुका है. इस बार टाइगर श्रॉफ के साथ बागी फ्रेंचाइजी में संजय दत्त खलनायक बनकर बवाल मचाने वाले हैं. फिल्म से संजू बाबा का लुक हाल ही में जारी किया गया है जिसे देखकर कई लोगों को ‘एनिमल’ वाले रणबीर कपूर की याद आ रही है.
संजय दत्त का खतरनाक लुक
65 साल के संजय दत्त ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर ‘बागी 4’ का एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में संजय खून से लथपथ अपनी प्रेमिका की लाश को लिए कुर्सी पर बैठे हुए हैं. इस पोस्टर पर लिखा है- ‘हर आशिक एक विलेन होता है.’
यह भी पढ़ेंः Mr India से लेकर Koi Mil Gaya तक, 5 बड़ी फिल्में जिन्हें Amitabh Bachchan ने किया रिजेक्ट
कब रिलीज होगी बागी 4
टाइगर श्रॉफ की पहली ‘बागी’ साल 2016 में रिलीज हुई थी जिसे सब्बीर खान ने डायरेक्ट किया था. वहीं, ‘बागी 2’ साल 2018 में और ‘बागी 3’, 2020 में रिलीज हुईं. दोनों ही फिल्में अहमद खान ने डायरेक्ट की थीं. जहां श्रद्धा कपूर ने पहले और तीसरे पार्ट में टाइगर के साथ लीड रोल किया तो वहीं, दूसरे पार्ट में दिशा पटानी ने हीरोइन की जगह ली. दर्शकों ने ‘बागी’ के तीनों पार्ट को काफी पसंद किया. यही वजह है कि दर्शक टाइगर की ‘बागी 4’ का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, ‘बागी 4’ देखने के लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. ए. हर्ष के डायरेक्शन और नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बन रही ये फिल्म 5 सितंबर, 2025 को रिलीज हो रही है.
ये फिल्में भी आएंगे
‘बागी 4’ के अलावा इस वक्त संजय दत्त कई और बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. उनके पास इस वक्त मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ भी हैं. ये दोनों फिल्में भी अगले साल ही रिलीज होगीं.
यह भी पढ़ेंः Nitesh Tiwari की ‘रामायण’ पर पहली बार तोड़ी Ranbir Kapoor ने चुप्पी, ‘श्री राम’ का रोल करने को लेकर कह दी ऐसी बात