5 Heroines Rule Bollywood Comedy : बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो हर रोल ढल जाती हैं, फिर चाहे वो हॉरर सीक्वेंस हो या कॉमेडी. ऐसे में आइए जानतें हैं उन खास एक्ट्रेसेस के बारे में.
5 Heroines Rule Bollywood Comedy : बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो हर रोल ढल जाती हैं, फिर चाहे वो हॉरर सीक्वेंस हो या कॉमेडी. हालांकि, बॉलीवुड में कॉमेडी का नाम आते ही पुरुषों का नाम पहले आता है. लेकिन इस लिस्ट में जूही चावला से लेकर कंगना रनौत तक का नाम शामिल हैं. ये अभिनेत्रियां बॉलीवुड कॉमेडी पर राज करती हैं. अपने शानदार एक्टिंग से वो लोगों को हंसाती आई हैं. ऐसे में आइए एक बार उन खास एक्ट्रेसेस के बारे में जानते हैं और उनकी कॉमेडी को एक बार याद करते हैं.
श्रीदेवी

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी अपने दौर की एक बेहतरीन कलाकार रही हैं. अपने शानदार अदाकारी के साथ उन्होंने लोगों का मन मोह लिया था. उन्होंने कॉमेडी में भी महारत हासिल की है. उनकी मशहूर फिल्में जैसे मिस्टर इंडिया और चालबाज के जरिए श्रीदेवी ने खूब सुर्खियां बटोंरी हैं. शारीरिक कॉमेडी में उनकी महारत, उनके भावपूर्ण चेहरे और सटीक टाइमिंग ने उनकी कॉमेडी भूमिकाओं को अविश्वसनीय रूप से यादगार बना दिया और दर्शकों के दिलों पर खआस प्रभाव छोड़ा है. उनकी हास्य और मजाकिया अंदाज के बीच जिस तरह वह सहजता से बदलाव करती हैं उनकी वर्सेटाइल होने का पता चलता है.
करीना कपूर खान

बॉलीवुड के जाने-मानें कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर खान का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. उनकी फिल्म जब वी मेट में उन्होंने जोरदार कॉमेडी की थी. इस मूवी में उन्होंने बातूनी, विचित्र और बेहद आकर्षित गीत की भूमिका निभाई थी. उनकी एक्टिंग ने करोड़ों लोगों को दीवाना बनाया था. इसके बाद से ही उन्होंने कई फिल्मों में कॉमेडी की जो हर किसी को पसंद आई है.
जूही चावला

जूही चावला अपनी आकर्षक हंसी और बेहतरीन टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं. 90 के दशक की शानदार एक्ट्रेस ने कई कॉमेडी हिट भी दी है. हम हैं राही प्यार के और इश्क जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने लोगों के मन में अलग पहचान बनाई है. कॉमेडी फिल्मों में उनकी एनर्जी देखने लायक होती है. अपनी अदाकारी से उन्होंने लोगों पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
कंगना रनौत

कंगना ने भी अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया है, खास तौर पर तनु वेड्स मनु सीरीज में तनु के किरदार निभाकर अपनी शानदार एक्टिंग का परिचय दिया है. बेहद जिद्दी, स्वतंत्र और गुस्सा से भरा उनका तनु का किरदार मजेदार के साथ-साथ बेहद प्यारा भी है. अपने इस किरदार के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में एक अनोखी और ताजा कॉमेडी की शुरुआत भी की.
हेमा मालिनी

अभिनेत्री हेमा मालिनी भी इस लिस्ट से दूर नहीं रह पाई हैं. सीता और गीता और शोले जैसी क्लासिक फिल्मों में अपनी कॉमेडी का शानदार प्रदर्शन किया है. गंभीर और मजाकियां दोनों तरीकें के किरदार में किस तरह घुलना है ये हेमा मालिनी बखूबी जानती हैं.
यह भी पढ़ें: Weekend Entertainment : वीकेंड पर होगा जबरदस्त मनोरंजन, OTT पर आ रही हैं कई नई फिल्में और वेब सीरीज