Reported by Shailendra Sharma
10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’ का जबरदस्त क्रेज दर्शकों में देखने को मिल रहा है. अपने ढाई किलो के हाथ के डॉयलाग से सिने प्रेमियों के दिल में जगह बनाने वाले सनी के लिए आज भी जबरदस्त आकर्षण है.
Jaipur: 10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’ का क्रेज दर्शकों में देखने को मिल रहा है. अपने ढाई किलो के हाथ के डॉयलाग से सिने प्रेमियों के दिल में जगह बनाने वाले सनी के लिए आज भी जबरदस्त आकर्षण है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर में देखने को मिला. जहां रामनगरिया जगतपुरा निवासी शेरावत परिवार के 150 से ज्यादा सदस्यों ने एक साथ ‘जाट’ मूवी देखी. इस परिवार में बुजुर्ग से लेकर युवा तक शामिल थे. यहां तक की घर की महिलाएं और बेटियां भी पीछे नहीं रही. वे भी पूरे जोश-खरोश से परिवार के साथ सिनेमा हॉल पहुंचीं.
यह परिवार अपने घर से ट्रैक्टर और लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर रैली के माध्यम से सिनेमा हाल पहुंचा. जहां उन्होंने नारेबाजी भी की. परिवार के सदस्यों में दादा बाबूलाल शेरावत, रामफूल शेरावत, राजेश खारबास, कृष्णा शेरावत, राजू शेरावत और अजय शेरावत के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया. परिवार के सदस्यों का कहना था कि देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए किसान का बेटा ही सबसे पहले आगे आ सकता है तो आम नागरिक क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाट समाज ही नहीं बल्कि सर्वसमाज को देखने की फिल्म है. जिसमें बुराई पर अच्छाई और सच्चाई की जीत बताई गई है.
जाट की कहानी
कहानी की शुरुआत एक छोटे से शब्द से शुरू होती है और उसी पर बवाल मच जाता है. फिर उसी शब्द पर ये फिल्म यानि ‘जाट’ खत्म हो जाती है. वो शब्द है सॉरी. ये आपने फिल्म के ट्रेलर में भी देख लिया होगा कि सनी देओल गुंडों से सॉरी बोलने को कहते हैं, जब ये शब्द उन्हें सुनाई नहीं देता तो उनका ढाई किलों का हाथ गुंड़ों पर हथौड़ा बनकर पड़ने लगता है.
ट्रेलर देखने के बाद ज्यादातर लोगों को लगेगा कि ‘जाट’ एक एक्शन फिल्म है जिसमें सनी देओल एक ही बार में 50-100 लोगों को मार गिराएंगे. लेकिन ‘जाट’ में आपको सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि कहानी भी दिखाई देगी. विलेन यानि रणदीप हुड्डा जो फिल्म में सिर्फ रावण की पूजा ही नहीं करता बल्कि उसकी जैसी हरकतें भी करता है. जैसे रावण ने माता सीता का हरण किया उसी तरह वो वर्दी वाली लड़कियों यानी फीमेल पुलिस ऑफिसर्स को उठा लाता है. उनके साथ क्या होता है? इसके लिए आप फिल्म देखनी पड़ेगी. वैसे सिर्फ रणदीप हुड्डा ही नहीं बल्कि फिल्म में एक स्ट्रॉग फीमेल विलेन भी नजर आने वाली है.
जबरदस्त एक्शन
‘जाट’ के लगभग हर दूसरे सीन में सर धड़ से ऐसे अलग किए जा रहे हैं जैसे भिंडी के सिर से डंढल. यानी इस तरह का सिनेमा बॉलीवुड वालों के बस की बात नहीं है. पहली बाली ‘गदर’ और ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल के साथ एक एक्शन मूवी बनाना वाकई में मुश्किल काम था. लेकिन इस मुश्किल काम को गोपीचंद मलिनेनी ने बड़े शानदार तरीके से किया है.
वैसे, ‘जाट’ में सनी देओल के कैरेक्टर का ‘बॉर्डर’ से भी कनेक्शन है यानि उनकी फिल्म ‘बॉर्डर’ से. और वो क्या है इसके लिए आपको थिएटर्स में जाकर ‘जाट’ देखनी पड़ेगी. कुल मिलाकर सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ एक मास फिल्म है. हां मगर, अगर आप हर सीन में लॉजिक ढूंढ़ेंगे तो यहां वो नहीं मिलेगा. आपको बता दें कि जाट ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये के आस-पास का बिजनेस कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः सनी पाजी की निकल पड़ी गड्डी, फिल्म जाट की कमाई में इजाफा; पहले ही दिन तोड़े रिकॉर्ड