12 February 2024
खिलाड़ियों के लिए एक शानदार जर्नी है अंडर-19
भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ऋषिकेश कानिटकर को भरोसा है कि उनकी 2024 की टीम के कुछ खिलाड़ी फ्यूचर में सीनियर टीम की तरफ से खेलेंगे। 5 बार चैम्पियन रही भारत की टीम रविवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में आस्ट्रेलिया से 79 रन से हारी। हालांकि, टीम के कैप्टन उदय सहारन के साथ-साथ मुशीर खान, सौम्य पांडे और सचिन धास ने इस पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कानिटकर ने कहा- ‘ये तय है कि भारत का भविष्य उज्जवल है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में ही कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है’। उन्होंने आगे कहा- ‘टीम ने मुश्किल हालात में मैच्योरिटी दिखायी जो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है।’
कोच ने टीम की तारीफ करते हुए कहा- ‘सहारन पंजाब के लिये खेलते हैं। वो अंडर-19 वर्ल्ड कप में 397 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले प्लेयर रहे। उन्होंने नेपाल के खिलाफ शतक जड़ने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 81 रन की विनिंग पारी खेली। इसके अलावा तीसरे नंबर के बल्लेबाज मुशीर मुंबई के शानदार बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई हैं। वो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे और उन्होंने 360 रन बनाए। इन दोनों के अलावा धास ने भी ‘फिनिशर’ की भूमिका बेहतरीन ढंग से निभायी। लेफ्ट हेंड स्पिनर पांडे ने 18 विकेट झटके।
पावरहाउस रही भारतीय टीम
भारतीय टीम हमेशा ही एज ग्रुप में ‘पावरहाउस’ रही है। अंडर-19 वर्ल्ड कप ने विराट कोहली, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, सुरेश रैना, शिखर धवन और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार प्लेयर टीम को दिये हैं। वहीं, कानिटकर ने कहा- ‘हर बार कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो या तो इंडियन प्रीमियर लीग या भारतीय टीम में अच्छा परफॉर्म करते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि इस टीम में भी कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जो भारतीय टीम में खेलेंगे। हालांकि, इसके लिए काफी टफ कॉम्पटीशन है। अंडर-19 टीम के अर्शिन कुलकर्णी और अविनाश राव को पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग का कॉन्ट्रेक्ट मिल चुका है।’
शानदार जर्नी है अंडर-19
वहीं, कोच कानिटकर को लगता है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने से खिलाड़ियों को पता चलता है कि सीनियर लेवल पर कैसे खेला जाता है। उन्होंने कहा-‘खिलाड़ियों के लिए ये एक शानदार जर्नी है। खेल में उनका प्रदर्शन सुर्खियों में रहता है। उनका खेल मायने रखता है क्योंकि सभी की निगाहें उन्हीं पर जमी होती हैं। खिलाड़ी ऐसी परिस्थितियों के आदी हो जाते हैं। वो जानते हैं कि उनसे क्या उम्मीदें हैं। उन्हें पता होता है कि जब वो टॉप लेवल पर खेलेंगे तो उन्हें हर चीज़ के लिए तैयार रहना होगा।’
खबरें और भी पढ़े: Latest Sports News In Hindi, खेल समाचार, स्पोर्ट् की ताज़ा ख़बरें
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram