Bollywood News: इन 5 अभिनेत्रियों ने केवल अभिनय नहीं किया, बल्कि कश्मीर की आत्मा को पर्दे पर जीवित किया. चाहे वो पहाड़ी घाटियों की नर्मी हो या सियासी तनाव की तल्खी- इन किरदारों के जरिए दर्शकों को कश्मीर की असलियत के कई पहलू देखने को मिले.
Bollywood News: बॉलीवुड फिल्मों में जब भी कश्मीर की बात होती है, तो सिर्फ खूबसूरत वादियां ही नहीं, वहां के किरदार भी दर्शकों के दिलों को छू जाते हैं. इन किरदारों को जीवंत करने का श्रेय जाता है कुछ खास अभिनेत्रियों को जिन्होंने कश्मीरी महिलाओं की भावनाएं, संघर्ष और सुंदरता को बड़े पर्दे पर बेहद संजीदगी से उतारा. चाहे वो ट्रैजेडी हो, रोमांस या जासूसी- इन 5 अभिनेत्रियों ने अपने-अपने अंदाज़ में कश्मीरी आत्मा को छुआ.
त्रिप्ती डिमरी – ‘लैला मजनूं’ में आधुनिक कश्मीरी लड़की
फिल्म: लैला मजनूं (2018)
किरदार: लैला

त्रिप्ती डिमरी ने इस फिल्म में एक आत्मनिर्भर, बिंदास लेकिन परंपराओं से जुड़ी कश्मीरी लड़की का किरदार निभाया. फिल्म की पृष्ठभूमि पूरी तरह कश्मीर पर आधारित थी और त्रिप्ती ने अपने अभिनय से कश्मीरी युवती के द्वंद्व को बखूबी दर्शाया. उनकी पोशाकें, भाषा और अभिनय ने कश्मीरी संस्कृति की सुंदरता को सामने रखा.
कैटरीना कैफ- ‘फितूर’ में रॉयल कश्मीरी लुक
फिल्म: फितूर (2016)
किरदार: फिरदौस

कैटरीना कैफ ने इस फिल्म में एक संभ्रांत कश्मीरी महिला का किरदार निभाया, जिसकी भावनाएं और जीवन परिस्थितियाँ जटिल थीं. गुलजार की नज्मों जैसी पृष्ठभूमि में कैटरीना ने अपने किरदार को शालीनता और ठहराव के साथ पेश किया. उनके लहजे, ड्रेसिंग और रवैये में कश्मीरी तहजीब की झलक साफ दिखी.
Read More: देहरादून में Sunny Deol ने शुरू की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग, शेयर किया खूबसूरत वीडियो
श्रद्धा कपूर- ‘हैदर’ में एक संवेदनशील कश्मीरी पत्रकार
फिल्म: हैदर (2014)
किरदार: अर्शिया लोन

विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में श्रद्धा कपूर ने एक पत्रकार का किरदार निभाया जो खुद भी कश्मीर की उथल-पुथल से जूझ रही होती है. अर्शिया एक तरफ प्यार और दूसरी तरफ सच के बीच फंसी होती है. श्रद्धा ने इस जटिल किरदार को बेहद सहजता से निभाया और कश्मीर की संवेदनशीलता को पर्दे पर जीवित कर दिया.
आलिया भट्ट- ‘राज़ी’ में बहादुर कश्मीरी लड़की
फिल्म: राज़ी (2018)
किरदार: सहमत खान

आलिया भट्ट ने इस फिल्म में एक कश्मीरी लड़की का रोल निभाया जो एक भारतीय जासूस बनकर पाकिस्तान में शादी करती है. सहमत का किरदार बलिदान, देशभक्ति और भावनात्मक मजबूती की मिसाल है. आलिया ने इस भूमिका में गहराई, मासूमियत और साहस का अद्भुत संतुलन दिखाया.
नरगिस फाखरी- ‘रॉकस्टार’ में खूबसूरत कश्मीरी पंडित लड़की
फिल्म: रॉकस्टार (2011)
किरदार: हीर कौल

नरगिस फाखरी का किरदार एक कश्मीरी पंडित परिवार की लड़की का था जो परंपराओं के बीच जीते हुए भी अपनी भावनाओं को तलाश रही है. फिल्म की शुरुआत से लेकर यूरोप तक के सफर में हीर के भीतर की कश्मीरी सादगी और नजाकत बनी रहती है. नरगिस ने अपने रोल को कम संवादों में भी प्रभावशाली बनाया.
यह भी पढ़ें: Cristiano Ronaldo से लेकर Selena Gomez तक, मिलिए इंटाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटीज से