Trendy Bottom Wear: अगर आप भी कुर्ती के साथ प्लाजो पहनकर पहनकर बोर हो चुकी हैं तो आज आपके लिए लेटेस्ट बॉटम वियर कलेक्शन लाए हैं.
26 April, 2025
Trendy Bottom Wear: भारत की महिलाओं की अलमारी में सबसे ज्यादा सूट ही मिलेंगे. कोई भी मौसम हो या मौका, ज्यादातर महिलाएं कुर्ता या सूट सेट ही पहनना पसंद करती हैं. हालांकि, कुर्ती के डिजाइन तो बार-बार अलग हो जाते हैं लेकिन बॉटम वियर लगभग एक सा रहता है. अगर आप भी अपने कुर्ते के साथ एक ही तरह के प्लाजो पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो फिर कुछ ट्रेंडी बॉटम पर नजर डालें. सूट के साथ स्टाइलिश बॉटम पहनकर आप भी किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं लगेंगी.

शरारा
नॉर्मल प्लाजो की जगह आप अपने कुर्ते के साथ इस तरह का शरारा भी सिलवा सकती हैं. शरारा सूट वैसे भी काफी ट्रेंड में हैं.

पैंसिल पैंट विद अनारकली
अनारकली सूटों के साथ आपने ज्यादातर लड़कियों को चूड़ीदार पजामी ही पहने देखी होगी. हालांकि, आप और स्टाइलिश लगने के लिए इस तरह की पैंसिल पैंट भी अनारकली के साथ पहन सकती हैं.

फर्शी सलवार
खुशी कपूर का ये सिंपल कुर्ता सेट डेली वियर के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. उन्होंने अपने शॉर्ट कुर्ते को प्लाजो की जगह फर्शी सलवार के साथ पेयर किया.

घरारा
अंबानी परिवार के फंक्शन में अथिया शेट्टी ने ये ब्लश पिंक कलर का घरारा सूट सेट पहना था. आप भी किसी खास मौके पर इस तरह का सूट पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Katrina Kaif का एथनिक कलेक्शन है शानदार, कढ़ाई और हैंड ब्लॉक प्रिंट सूट-साड़ियों से भरी है एक्ट्रेस की अलमारी

स्कर्ट
बनारसी कुर्ते के साथ मैचिंग स्कर्ट पहने हुए हंसिका मोटवानी बला की खूबसूरत लग रही हैं. अपने कुर्ता सेट को उन्होंने मैचिंग दुपट्टे, स्लीक हेयर बन और परफेक्ट मेकअप के साथ स्टाइल किया.

चूड़ीदार
संजीदा शेख का ये अनारकली सूट लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अगर आपको भी उनकी तरह रॉयल लुक चाहिए तो अनारकली के साथ चूड़ीदार पेयर करें.

छोटी मोहरी वाली सलवार
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने व्हाइट शॉर्ट अनारकली कुर्ते को छोटी मोहरी वाली मैचिंग सलवार के साथ पेयर किया. आप भी उनके जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः आपके लुक को क्लासी बना देंगे ये बैकलेस ब्लाउज डिजाइन, साड़ी और लहंगे में लगेंगी कृति सेनन से भी ज्यादा हॉट