Pahalgam Attack 2025 : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में पुलिस ने शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर लिया और टारगेट किलिंग को नाकाम कर दिया.
Pahalgam Attack 2025 : पहलगाम हमले के बादे सेना और पुलिस ने दोनों संयुक्त अभियान चला रही है और तलाशी भी ली जा रही है. इसी बीच सेना ने आतंकियों के घरों को भी निशाना बनाया है. वहीं, बताया जा रहा है कि सेना ने आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान के दौरान 6 घरों को तबाह कर दिया. दूसरी तरफ पुलिस ने सूत्रों के हवाले से सूचना मिलने के बाद कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आतंकियों को कैमोह इलाके के थोरकपोरा से गिरफ्तार किया गया है.
दो पिस्तौल के साथ साजो-सामान बरामद
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में पुलिस ने शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर लिया और टारगेट किलिंग को नाकाम कर दिया. इसी बीच पुलिस की तरफ से जांच करने के बाद दोनों आतंकियों के पास दो पिस्तौल और अन्य साजो-सामान भी बरामद किया गया है. बता दें कि शुक्रवार की रात में सेना, CRPF और पुलिस के जवानों ने जिला कुलग्राम में श्रीनगर-जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर स्थित कोयमू में एक नाका लगा दिया गया और सेना वहां से गुजरने वाले लोगों की जांच करने लगी. इसी बीच सेना का उन दो युवकों पर ध्यान गया जो नाका देखने के बाद अपना रास्ता बदलने की कोशिश करने लगे. इसके बाद वहां पर मौजूद पुलिस ने उनका पीछा किया और धर लिया. इस दौरान उन युवकों के पास 2 पिस्तौल, 2 मैग्जीन, 26 कारतूस और कई सारे साजो-सामान बरामद किए गए.
अभियान में 6 घरों को किया तबाह
पहलगाम हमले के बाद सेना जम्मू-कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर अभियान चला रही है. इसी बीच सेना ने शुक्रवार से अभी तक आंतकियों के छह घरों को पूरी तरह तबाह कर दिया. बता दें कि शोपियां जिले के चोटीपुरा में आतंकी शाहिद अहमद के मकान पर कार्रवाई की गई. शाहिद साल 2022 में गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल हुआ था और सेना ने अब उसके घर को भी गोलीबारी में तबाह कर दिया. दूसरी तरफ कुलगाम के मतहामा में आतंकी जाकिर अहमद गनिया के मकान को नेस्तनाबूद कर दिया. इससे पहले शुक्रवार को दो आतंकियों के मकान गिराए गए जहां पर यह सेना की पहली कार्रवाई मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें- ‘भारत और पाक के बीच तनाव हमेशा से रहा…’ पहलगाम हमले पर बोले ट्रंप, कहा- बहुत बुरा हुआ