Pahalgam Attack: पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद विमान अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप के अन्य देशों एवं पश्चिमी एशिया के लिए वैकल्पिक मार्गों से जाएंगे.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान पर सिंधु जल संधि सहित कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए. जिससे हताश पाकिस्तान ने भारतीय विमान कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिए जाने की घोषणा कर दी. जिसकी वजह से भारतीय विमान कंपनियों को लगभग पांच सौ करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए.
पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय एयरलाइंस के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की घोषणा की. इस फैसले से भारतीय एयरलाइंस का खर्च काफी बढ़ जाएगा. पश्चिम एशिया, यूरोप और अमेरिका आदि के लिए पश्चिमी दिशा में जाने वाली उड़ानों के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने पड़ेंगे, जिससे लागत बढ़ जाएगी और यात्रियों को अधिक किराया चुकाना पड़ेगा. एक वरिष्ठ एयरलाइन अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि पाकिस्तान का यह कदम भारतीय एयरलाइंस की सभी पश्चिमी उड़ानों को प्रभावित करेगा.
2019 में पाक हवाई क्षेत्र बंद होने से भारतीय एयरलाइंस को करीब पांच सौ करोड़ का हुआ था नुकसान
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र पर भारतीय एयरलाइंस के लिए लगाए गए प्रतिबंध के कारण उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप और पश्चिम एशिया को जाने वाली और वहां से आने वाली हमारी कुछ उड़ानें लंबे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करेंगी. 2019 में पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र बंद होने से भारतीय एयरलाइंस को करीब पांच सौ करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था. भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया था कि उस समय एयर इंडिया कंपनी को 491 करोड़ और स्पाइसजेट कंपनी को 31 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी. भारतीय विमानन कंपनियों के लिए विशेष रूप से यूरोप और अमेरिका के लिए नए रूट लंबे होंगे जिससे हमारी परिचालन लागत में वृद्धि होगी और हवाई किराए बढ़ेंगे.

भारतीय विमानन कंपनियां उत्तर भारत से संयुक्त अरब अमीरात के लिए अपनी उड़ाने वैकल्पिक मार्गों से संचालित करेंगी. जिससे कंपनियों को अधिक ईधन खर्च करना पड़ेगा. इसकी वजह से किराए में भी वृद्धि होगी, जो यात्रियों की जेब पर भारी पड़ेगी. इस संबंध में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद उसके विमान अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप के अन्य देशों एवं पश्चिमी एशिया के लिए वैकल्पिक मार्गों से जाएंगे. मालूम हो कि कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले से आहत भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया था. हमले के बाद पाकिस्तान ने तुरंत भारतीय विमानन कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था.
बढ़ जाएगा भारतीय विमानन कंपनियों के अंतरराष्ट्रीय संचालन का खर्च
उन्होंने बताया कि 491 करोड़ का नुकसान केवल एयर इंडिया को हुआ था. इसके अलावा निजी विमान कंपनियां इंडिगो, स्पाइस जेट और गो एयर को भी करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा था. अब भारतीय विमानन कंपनियों के अंतरराष्ट्रीय संचालन का खर्च काफी बढ़ गया है. उड़ानों का हिसाब-किताब रखने वाली फर्म सिरियम के अनुसार, भारतीय विमान कंपनी एयर इंडिया की अधिकतर उड़ानें पाकिस्तान के एयर स्पेस से होकर गुजरती हैं. इनमें भारत-यूरोप और भारत-उत्तरी अमेरिका की उड़ानें शामिल हैं. उधर, एयर इंडिया ने ‘X’पर पोस्ट कर कहा कि पाकिस्तान द्वारा हवाई क्षेत्र बंद करने से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है.
ये भी पढ़ेंः पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ी कार्रवाई, त्राल में आतंकी मोहम्मद आसिफ शेख का घर उड़ाया गया