Pahalgam Terror Attack : आतंकी हमले से देश का हर नागरिक काफी गुस्से में हैं. इसी बीच कथा वाचकों ने भी आतंकियों को मार गिराने के लिए सरकार से अनुरोध किया है. वहीं, पंडित प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को कलयुग का शंकर बताया है.
Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में आतंकी घटना के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में है तो दूसरी तरफ आम नागरिक काफी गुस्साए हैं. जम्मू-कश्मीर में इस घटना की भर्त्सना करते हुए कैंडल मार्च निकाला है और ऐसी घटना से कश्मीर बदनाम होता है. इसी बीच कथा वाचकों का खून भी खोल रहा है. इसी कड़ी में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी अपनी कथा के दौरान इस घटना के प्रति आक्रोश जताया है. इसके अलावा कथा वाचक ने गृह मंत्री अमित शाह को भगवान शंकर का अवतार बताया और कहा कि वह जरूर तांडव करेंगे. दूसरी तरफ प्रदीप मिश्रा ने सनातनी महिलाओं से अपील की है कि घर में शास्त्र हो या न हो लेकिन शस्त्र होना चाहिए. साथ ही बेटा-बेटियों को शस्त्र को जरूर चलाना सीखना चाहिए.
हिंदुओं की मौत कब तक होगी?
व्यासपीठ से कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में जो आतंकी हमला किया गया वह दिल झंझोरने वाला है. उन्होंने लोगों से सवाल किया कि देश में हिंदुओं की मौत कब तक होती रहेगी? कभी बंगाल में हिंदू मार दिया जाता है तो कभी कश्मीर में कपड़े उतार हिंदुओं को सरेआम गोली मार दी जाती है. उन्होंने कहा कि इन सब लोगों की मौत पर आप ज्यादा से ज्यादा आप क्या कर लोगे? कैंडल मार्च निकाल लोगे, पुतले जला लोगे और इससे ज्यादा आप लोग सड़कों पर नारे लगा लोगे और कुछ देर बाद शांत होकर बैठ जाओगे. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से यही कहना चाहता हूं कि आप लोग जाग जाओ, यही सही मौका है.
शाह हैं कलयुग के शंकर : कथा वाचक
इसी बीच कथा वाचक ने ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का जो इस कलयुग में शंकर के अवतार हैं, वह शांत भी रहते हैं और तांडव भी दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री शाह शिव का अवतार, वह मौन भी रहते हैं और तांडव भी जरूर दिखाते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुझे पूरा भरोसा है कि आतंकियों का अंत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने किसी से ब्राह्मण, क्षत्रिय और शूद्र नहीं पूछा बस हिंदू सुनते ही गोली मार दी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोली चला दी और इस दौरान 26 नागरिकों की मौत हो गई. वर्दी पहनकर आए आतंकियों ने पहले वहां पर मौजूद लोगों से धर्म पूछा, फिर नाम पूछा और उसके बाद पहचाने होने पर उन्हें गोली मार कर नृशंस हत्या कर दी. इसमें से दो विदेशी नागरिक थे, दो स्थानीय और बाकि देश के अन्य राज्यों में रहने वाले लोग थे.
यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बीच उमर अब्दुल्ला का बड़ा आरोप, कहा- कश्मीरियों को परेशान…
रिपोर्ट : नितिन ठाकुर/मध्य प्रदेश